img-fluid

NewZealand: ऑकलैंड में भारी बारिश से तबाही, 2 की मौत, एयरपोर्ट पर फंसे सैंकड़ों लोग

January 28, 2023

वेलिंगटन (Wellington)। न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड (Auckland) में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। एक खबर में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि शनिवार को न्यूजीलैंड (NewZealand) के सबसे बड़े शहर में रिकॉर्ड स्तर पर बारिश (Record rainfall) होने से दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लापता हैं. अधिकारियों ने ऑकलैंड क्षेत्र के लिए आपातकाल की स्थिति घोषित (state of emergency declared) कर दी और देश के नए प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस (PM Chris Hipkins) ने क्षति का आकलन करने के लिए एक सैन्य विमान से शहर का दौरा किया है. बता दें कि जैसिंडा अर्डर्न के इस्तीफा देने के बाद बुधवार को हिपकिंस ने शीर्ष पद की शपथ ली है।


हिपकिंस ने कहा कि बारिश ने शहर को तेजी से प्रभावित किया है. उन्होंने ऑकलैंडर्स को अधिक बारिश की संभावना को देखते हुए किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार होने की सलाह दी है. इससे पहले, हवाईअड्डे पर सभी उड़ानें बंद होने और टर्मिनल के कुछ हिस्सों में पानी भर जाने के बाद सैकड़ों लोग रातभर ऑकलैंड हवाईअड्डे (Auckland Airport) पर फंसे रहे।

हालांकि एयर न्यूजीलैंड ने कहा कि उसने शनिवार दोपहर ऑकलैंड के भीतर और बाहर घरेलू उड़ानें फिर से शुरू कीं, लेकिन अभी तक यह निश्चित नहीं था कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कब शुरू होंगी. मौसम एजेंसियों के अनुसार, 27 फरवरी को ऑकलैंड में अब तक का सबसे नम दिन दर्ज किया गया है. शुक्रवार शाम को कुछ स्थानों पर महज तीन घंटे में 15 सेंटीमीटर (6 इंच) से ज्यादा बारिश हुई।

वहीं पुलिस ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति का शव शुक्रवार की शाम एक बाढ़ में डूबी पुलिया में और एक अन्य व्यक्ति का शव शनिवार तड़के एक बाढ़ ग्रस्त पार्क में मिला था. पुलिस ने कहा कि बाढ़ के पानी में बह जाने के बाद एक तीसरे व्यक्ति के लापता होने की सूचना मिली थी, जबकि रेमुएरा के उपनगर में भूस्खलन के कारण एक घर के गिरने के बाद चौथे व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है. भारी बारिश का अंदाजा एक वीडियो से लगाया जा सकता है, जिसमें लोगों के सीने तक पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है।

Share:

31 जनवरी से सावधान रहें ये 5 राशि वाले लोग, शनि के अस्‍त होने से बढ़ेगी मुश्किलें

Sat Jan 28 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । न्याय और कर्म (Justice and Karma) का फल प्रदान करने वाले शनि इस समय अपनी ही राशि कुंभ में हैं. 17 जनवरी को वे कुंभ राशि (Aquarius) में आए थे. अब 31 जनवरी को तड़के 02 बजकर 46 मिनट पर कुंभ राशि में शनि अस्त होंगे. शनि 33 दिनों तक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved