img-fluid

दिल्ली से पुणे जा रही फ्लाइट में बम होने की खबर, सभी यात्रियों को उतारा गया

August 18, 2023

नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर शुक्रवार सुबह (friday morning) एक फ्लाइट में बम (bomb in flight) होने की धमकी दी गई है. दिल्ली से पुणे जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट में ये धमकी दी गई थी, जिसके बाद एयरपोर्ट पर ही फ्लाइट की जांच शुरू हो गई है. विमान में बम होने की जानकारी जीएमआर सेंटर (GMR Center) को दी गई. बम की जानकारी मिलते ही सभी यात्रियों को उनके संबंधित सामान के साथ विमान से उतारा गया. फ्लाइट की आईसोलेशन वे में जांच चल रही है.

यह पहली बार नहीं है जब विस्तारा की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली है. जून महीने में दिल्ली से एक शख्स दुबई जा रहा था जब उसने कथित रूप सै गुस्से में कहा कि उनके बैग में बम है. बस क्या था, यात्री के बगल में बैठी एक महिला यात्री ने गलत सुन लिया और घबरा गई. उसने शोर मचाया और केबिन क्रू को बुलाया. शख्स को दिल्ली एयरपोर्ट पर ही हिरासत में ले लिया गया था.


दिल्ली-मुंबई विस्तारा फ्लाइट (Delhi-Mumbai Vistara Flight) की इस घटना के बाद यात्रियों को फ्लाइट में देरी का सामना करना पड़ा. शख्स को सीआईएसएफ (CISF) ने हिरासत में ले लिया था. बाद में पता चला कि शख्स अपनी मां से फोन पर बात कर रहा था. शख्स ने अपने बैग में नारियल रखा हुआ था और सुरक्षा गार्ड को इससे आपत्ति हुई तो जांच की. शख्स अपनी मां को इसी बारे में बता रहा था कि गार्ड ने नारियल को बम होने का खतरा समझकर नहीं ले जाने दिया लेकिन पान मसाला की इजाजत दी गई है. दुबई जा रहे यात्री के बगल में बैठी महिला ने बस ‘बम’ सुना और शोर मचा दी. हिरासत में लिए जाने के बाद दोनों यात्रियों को फ्लाइट से उतारकर फ्लाइट की जांच की गई लेकिन कुछ भी नहीं मिला.

Share:

डिब्बे में बेटी की आंतें लेकर थाने पहुंचा पिता, कहा- इलाज के नाम पर डॉक्टर ने काट डाली

Fri Aug 18 , 2023
कानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में एक बार फिर डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही (gross negligence of doctors) का मामला सामने आया है. यहां एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से एक गर्भवती महिला की आंते क्षतिग्रस्त (pregnant woman’s intestine damaged) हो गई हैं. यह महिला प्रेग्नेंसी (female pregnancy) के दौरान दिक्कत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved