• img-fluid

    माता वैष्‍णो देवी के करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए खबर, कटरा में बदला नियम; तोड़ा तो कानूनी…

  • June 02, 2024

    जम्‍मू: जम्मू प्रशासन ने कटरा में सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों की बिक्री, उन्हें रखने तथा उनके सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया है. कटरा में माता वैष्णो देवी का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है. माता रानी का दर्शन करने के लिए हर महीने हजारों की तादाद में श्रद्धालु यहां आते हैं. रियासी के जिलाधिकारी विशेष महाजन ने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य उस धार्मिक स्थान की पवित्रता बनाए रखना है, जहां हर साल लाखों तीर्थयात्री आते हैं.


    जम्‍मू प्रशासन ने कटरा और आसपास के इलाकों में मांस और शराब की बिक्री करने, उन्हें रखने और उनका सेवन करने पर पहले ही प्रतिबंध लगा रखा है. डीएम महाजन ने बताया कि धारा 144 के तहत हमने नुमाई और पंथाल चेक पोस्ट से लेकर तारा कोर्ट से होते हुए भवन तक के क्षेत्र में सिगरेट, गुटखा और अन्य प्रकार के तंबाकू के भंडारण, बिक्री और उनका सेवन करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंध शराब और मांस की बिक्री तथा खपत पर मौजूदा प्रतिबंध का विस्तार है. महाजन ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य कटरा आधार शिविर, यात्रा मार्ग और पूरे क्षेत्र को तंबाकू मुक्त रखना है.

    कटरा में प्रतिदिन लगभग 30,000 से 40,000 तीर्थयात्री आते हैं. नवरात्र के समय तो यह संख्‍या लाखों में पहुंच जाती है. श्रद्धालुओं की भावनाओं का ख्‍याल रखते हुए कटरा में मांस और शराब की बिक्री पर पहले ही प्रतिबंध लगा दिया गया था. अब तंबाकू उत्‍पादों की खरीद-बिक्री और सेवन को भी प्रतिबंध‍ित कर दिया गया है.

    Share:

    मध्य प्रदेश कांग्रेस में जल्द होगा नई टीम का ऐलान, बस 4 जून का इंतजार

    Sun Jun 2 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस (Congress) कमेटी के नए अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) जल्द ही अपनी नई टीम (New Team) की घोषणा करेंगे. कांग्रेस पार्टी को 4 जून को आने वाले नतीजे का इंतजार है. पार्टी सूत्रों की मानें तो इस बार कांग्रेस की प्रदेश कमेटी जंबो की बजाय छोटी रहेगी, लेकिन इसमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved