जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्रातंर्गत बढ़ैयाखेड़ा स्थित अपने मायके में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि कुंडम पड़रिया मड़ई निवासी 20 वर्षीय देवेन्द्र बरकड़े ने सूचना दी कि तीन माह पूर्व उसका विवाह उर्मिला बरकडे निवासी बढैयाखेड़ा के साथ परिजनो की आपसी सहमति से हुआ था। पिछले दो हफ्तों से वह अपनी पत्नि के साथ पत्नि के मायके में रह रहा था। बीते दिवस सुबह 8 बजे घर से काम करने जबलपुर गया था, शाम 7 बजे ससुराल लौटकर आया तो घर का दरवाजा खुला एवं अंदर का दरवाजा लुढ़का था। उसने धक्का देकर दरवाजा खोला तो देखा कि कमरे मे सीलिंग के कुंदे में साड़ी से उसकी पत्नि उर्मिला उम्र 19 वर्ष फांसी पर लटकी थी, जिसकी मृत्यु हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved