विदिशा। तलैया मोहल्ला (Talaiya Mohalla) में रहने वाले एक नवविवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में फांसी (Execute) लगा ली। जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।
कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को बताया कि तलैया मोहल्ला में रहने वाली 25 वर्षीय तृप्ति रघुवंशी पत्नी धर्मेन्द्र रघुवंशी ने अपने घर में फांसी लगा ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि परिजनों से शुरूआती पूछताछ में मालूम हुआ कि त़प्ति और धर्मेन्द्र की पांच साल पहले ही शादी हुई थी। प्रेम विवाह के बाद भी सभी परिजनों ने स्वीकार भी कर लिया था। डेढ़ साल का उनका बेटा भी है। इस कदम के पीछे फिलहाल बात स्पष्ट नहीं हो पाई है। नवविवाहिता होने के कारण मामले की जांच राजपत्रित अधिकारी द्वारा की जाएगी।
विदिशा। सांची (sanchi) में एक वाहन को ओवरटेक (Overtake) करते समय युवक बाइक से आगे चल रहे प्लाऊ वाले ट्रेक्टर (tractor) में घुस गया। गंभीर हालत में सांची अस्पताल भर्ती कराया गया। वहां से विदिशा जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन विदिशा लाते समय उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रंगई क्षेत्र में रहने […]