• img-fluid

    नवविवाहिता की आग से जलकर मौत

  • July 16, 2021

    • बेलबाग क्षेत्र का मामला, पुलिस कर रही मामले की जांच

    जबलपुर। बेलबाग थाना क्षेत्रातंर्गत प्रेमसागर क्षेत्र में बीती देरशाम एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में आग से जलकर मौत हो गई। आग से जली महिला को परिजन व आसपास के लोग विक्टोरिया अस्पताल ले गये, जहां से उसे मेडीकल रेफर किया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।पुलिस ने बताया कि प्रेमसागर दुर्गा मंदिर के समीप निवासी नरेन्द्र नन्हेट ने सूचना दी कि बीती शाम 7 बजे वह अपने घर पर था। खाना खाने के बाद वह आगे वाले कमरे में टीव्ही देखने चला गया। उसकी पत्नि 30 वर्षीय नीलू नन्हेट भी कुछ देर उसके पास बैठी रहीं, जो कि बाद में पूजा करना है कहकर अंदर चली गई। उसकी पत्नि सीढिय़ा चढ़ते हुए ऊपर जा रहीं थी कि कुछ देरबाद अचानक से नीचे गिरने की आवाज आई। उसने जाकर देखा तो उसकी पत्नि नीलू आग से भभक रहीं थी, उसने कंबल डालकर आग बुझाने का प्रयास किया तो नीलू उसकी ओर दौड़ी, जिससे वह बाहर पहुंचा, उसकी आवाज सुन घर के अन्य लोग व आसपास के लोग आये, जिनकी मदद से आग को बुझाकर पत्नि को विक्टोरिया अस्पताल ले गया, जहां से उसे मेडीकल रिफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

    एकाएक कैसे लगी आग
    पुलिस का मानना है कि मामला संदेहास्पद है, क्योकि जब घर में सबकुछ ठीक था तो फिर एकाएक महिला आग की चपेट में कैसे आ गई। बहरहाल पुलिस मृतिका के मायके पक्ष के लोगों का इंतजार कर रहीं है, जिनके कथनों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

    Share:

    बक्सवाहा जंगल की रॉक पेटिंग पर Hight Court ने तलब की Status Report

    Fri Jul 16 , 2021
    केन्द्र व राज्य सरकार सहित पुरातत्व विभाग से मांगा जवाब जबलपुर। बक्सवाहा के जंगल में 25 हजार वर्ष पूर्व के अतिप्रचलित रॉक पेंटिंग मिलने व उसे पुरातात्विक महत्व की संपदा घोषित किये जाने को लेकर दायर जनहित याचिका को हाईकोर्ट ने काफी गंभीरता से लिया। चीफ जस्टिस मोह. रफीक व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved