img-fluid

MP: मोबाइल नहीं दिलाने पर नवविवाहिता ने खाया जहर, कहा- बिन मोबाइल मैं ससुराल नहीं जाऊंगी

May 08, 2022

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur of Madhya Pradesh) में एक नवविवाहिता ने मोबाइल के लिए जहर खा लिया। उसकी जान तो बच गई, पर अब भी वह मोबाइल के लिए जिद पर अड़ी है। उसका कहना है कि अगर मुझे मोबाइल नहीं दिया तो मैं ससुराल नहीं जाऊंगी।

बता दे की मामला छतरपुर जिले के खजुराहो थाना क्षेत्र (Khajuraho Police Station Area) के पहरापुरवा गांव का है। जहां की रहने वाली नवविवाहिता 18 वर्षीय ममता पति भगवतदीन कुशवाहा (Bhagwatdin Kushwaha) ने ससुराल में जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया है। जिसे उसका पति और ससुराल वाले, परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल (district hospital) लेकर आए हैं। उसका फीमेल मेडिसिन वार्ड (female medicine ward) में इलाज चल रहा है।

अस्पताल में भर्ती ममता बताती हैं कि उसकी शादी 13 मई 2021 को हुई थी। शादी को 1 साल भी नहीं हुआ है और अब पति मोबाइल नहीं देते। मैं मायके से मोबाइल लेकर आई थी तो वह तोड़कर खराब कर दिया। सुधरवाते भी नहीं हैं, वहीं खराब मोबाइल भी उन्हीं लोगों ने रख लिया है।


ममता की मानें तो पति उस पर शक करते हैं कि उसका किसी और से चक्कर है और वह किसी और से बात करती है। इसी वजह से उसके पति ने उसे मोबाइल देना और चलाना बंद करवा दिया है। आरोप है कि वह अपने मोबाइल से भी मुझे बात नहीं करने देते। मैं मायके अपने माता-पिता, भाई-बहन, मामा-मामी, रिश्तेदारों से ही तो बात करती हूं किसी और से नहीं। मेरे पास मोबाइल नहीं रहेगा तो मैं अपना दुखड़ा और परेशानी किससे बताऊंगी। मुझे मोबाइल बहुत जरूरी है।

ममता बताती हैं कि परिवार में मेरे पति, सास, ससुर, ननद, देवर सब के पास मोबाइल फोन हैं। सिर्फ मेरे पास नहीं, आखिर क्यों? उनसे कहो कि मुझे मोबाइल दिलाएं। ममता का दो टूक कहना है कि ससुराल वालों को आगाह कर दो कि अब अगर मुझे मोबाइल नहीं मिलता तो मैं ससुराल नहीं जाऊंगी। अब तो जब मोबाइल मिल जाएगा तो ही मोबाइल के साथ ससुराल जाऊंगी।

मामले में जब हमने महिला के पति भगवतदीन कुशवाहा से बात की तो उसने बताया कि मैं कई बार मोबाइल पर बात करते हुए पकड़ चुका हूं। इस वजह से मैं मोबाइल नहीं देना चाहता और न ही दूंगा। यह मोबाइल का गलत उपयोग करती है। अगर वह मोबाइल के बिना ससुराल में नहीं रह पा रही तो ये उसकी मर्जी है, पर मैं उसे मोबाइल नहीं दूंगा वह चाहे तो वह रहे या न रहे।

Share:

प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने कहा, कांग्रेस की जगह केवल संग्रहालय में

Sun May 8 , 2022
राजगढ़। गरीब वर्ग के लिए सर्वाधिक योजनाएं भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार ने शुरू की हैं। उन योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी बूथ के त्रिदेव की है। कांग्रेस के पास कोई एजेंडा नहीं है, कांग्रेस सिर्फ हमारे बूथ के कार्यक्रमों की कॉपी कर रही है। कांग्रेस (Congress) की जगह केवल संग्रहालय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved