बरसाना । नवनिर्वाचित सपा सांसद डिंपल यादव (Newly Elected SP MP Dimple Yadav) राधारानी की पूजा अर्चना करने (To offer prayers of Radharani) बरसाना पहुंची (Reached Barsana) ।
समाजवादी पार्टी के लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद नवनिर्वाचित सांसद डिंपल यादव अपनी बेटी अदिति के साथ गुरुवार को बरसाना पहुंचीं। वे हाल ही मैनपुरी से समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद चुनी गई हैं। डिंपल यादव ने बरसाना पहुंचकर विधि विधान से राधारानी की पूजा अर्चना की । मंदिर के गोस्वामियों ने उनका माला और पटुका पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर डिंपल यादव ने कहा कि हमने ब्रज में काफी विकास किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पहले ही राधारानी के दर्शन कर चुके हैं और मेरे मन में भी था कि मैं राधारानी के दर्शन करूं। राजनीति के सवालों से बचते हुए डिंपल यादव ने कहा कि भगवान के दरबार में यह सब कहना ठीक नहीं है।
लोकसभा चुनाव में मिली शानदार बढ़त के लिए डिंपल यादव ने सभी को धन्यवाद दिया और समाजवादी पार्टी के विकास कार्यों की सराहना की। बता दें कि डिंपल यादव के इस दौरे ने समाजवादी पार्टी के समर्थकों में नया उत्साह भर दिया है और उनकी पूजा अर्चना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved