भोपाल। मप्र के सीएम राइज स्कूलों में नवनियुक्त शिक्षकों को पढ़ाने का मौका मिल सकता है। लोक शिक्षण संचालनालय की तरफ से 2018 की प्रवेश परीक्षा में चयनीत होकर पदस्थापना पाने वाले उच्च माध्यमिक और माध्यमिक श्रेणी के शिक्षकों को यह सीएम राइस स्कूल में पढ़ाने के लिए विकल्प दिया गया है। याद रहे कि प्रदेश में 275 सीएम राइज स्कूल बने हंै। जबलपुर में 10 सीएम राइज स्कूल हैं जिनमें प्रवेश की प्रक्रिया 2022-23 के लिए प्रारंभ हो चुकी है। ऐसे स्कूलों के लिए आवेदन आठ जुलाई से आमंत्रित किया गया है।
आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय की तरफ से आदेश में कहा गया है कि सीएम राइज स्कूल में पढ़ाने के लिए नवनियुक्त शिक्षक विमर्श पोर्टल के माध्यम से पसंदीदा स्कूल का चयन कर सकते हैं। शिक्षकों के मेरिट के आधार पर ही उनकी पदस्थापना की जाएगी। ज्ञात हो कि सीएम राइज स्कूल की तुलना में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पा रही है। कई शिक्षकों ने शुरू में इसमें जाने की रूचि दिखाई थी लेकिन बाद में कई शिक्षकों ने कार्यभार नहीं ग्रहण किया। कई शिक्षकों को सीएम राइज स्कूल में जाने के बाद भी कोई अतिरिक्त वेतन वृद्धि का लाभ नहीं नजर आ रहा है। ऐसे में शिक्षक पुराने स्कूलों में पदस्थापना पर ही संतुष्ठ है। बता दें कि पूर्व में सीएम राइज स्कूल में पढ़ाने के लिए विभाग ने अनुभवी शिक्षकों को पात्र मानते हुए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। उस परीक्षा में काफी कम संख्या में शिक्षकों ने हिस्सा लिया था। उस समय नवनियुक्त शिक्षकों को सीएम राइज स्कूल के लिए चयन नहीं किया गया था। अब विभाग ने इस नियम में बदलाव करते हुए नवनियुक्त शिक्षकों को यह सुविधा दी है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी धनश्याम सोनी ने कहा कि 13 जुलाई तक आनलाइन शिक्षक विषयवार रिक्त पद पर अपना विकल्प तय कर सकते हैं। सीएम राइज स्कूल में नए शिक्षक बेहतर ढंग से शिक्षण कार्य करवा पाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved