पटना । बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल (Newly Appointed Bihar Governor) राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (Rajendra Vishwanath Arlekar) ने शुक्रवार को (On Friday) पद की शपथ ली (Took Oath of Post) । बिहार के राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने अर्लेकर को बिहार के राज्यपाल पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी सहित कई अन्य नेता और अधिकारी मौजूद रहे।
इससे पहले शुक्रवार को पटना पहुंचने पर जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अर्लेकर का भव्य स्वागत किया गया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों ने उनका स्वागत किया। स्टेट हैंगर में बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
गार्ड ऑफ ऑनर के पहले अर्लेकर की अगवानी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की तथा फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया। अर्लेकर इससे पहले हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल थे। बाल्य अवस्था से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े अर्लेकर अलग-अलग दायित्वों पर रहे और उसका सफलता पूर्वक निर्वहन किया। गोवा में ये विधायक और मंत्री का दायित्व निभा चुके हैं ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved