इंदौर। नगर निगम आयुक् त हर्षिका सिंह ने प्रशासकीय कार्यों में सुविधा की दृष्टि से आज तीन जोन में नए जोनल अधिकारी पदस्थ करने आदेश जारी किया है। जोन क्रमांक 14 में भवन निरीक्षक उपयंत्री लोकश शर्मा को झोन क्रमांक 6 का दायित्व सौंपा गया है।
इसके अलावा ट्रेंचिंग ग्राउंड के प्रभारी अधिकारी उपयंत्री योगेंद्र गंगराड़े को जोन क्रमांक 9 और जलयंत्रालय एवं ड्रेनेज के सहायक यंत्री सेवकराम पाटीदार को जोन क्रमांक 10 का दायित्व सौंपा गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved