नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई (UAE) में शुरू होगा. टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के तेज गेंदबाज टिम साउदी के साथ करार किया है. वह ऑस्ट्रेलिया (Austrelia) के तेज गेंदबाज पैट कमिंस की जगह लेंगे.
आईपीएल-2020 (IPL2020) की नीलामी में केकेआर (KKR) ने कमिंस को 15.5 करोड़ में खरीदा था. आईपीएल-2021 (IPL2021) के पहले चरण में उन्होंने सात मैच खेले थे और 9 विकेट लेने के साथ 93 रन भी बनाए थे. कमिंस ने आईपीएल-14 (IPL14) के दूसरे चरण से नाम वापस ले लिया था.
लगातार छह वर्षों तक आईपीएल (IPL) में खेलने के बाद, साउदी 2020 की नीलामी में अनसोल्ड हो गए थे. वह 2019 में आखिरी बार आईपीएल में खेले थे. तब वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम का हिस्सा थे. 32 वर्षीय दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), मुंबई इंडियंस (MI) से भी खेल चुका है. उन्होंने आईपीएल (IPL) में 40 मैच खेले हैं और 8.47 की इकॉनमी रेट से 28 विकेट लिए हैं.
केकेआर की टीम में साउदी न्यूजीलैंड के तीसरे खिलाड़ी होंगे. 83 मैचों में 99 विकेट लेकर साउदी टी20आई में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. केकेआर में उनके साथी खिलाड़ी लॉकी फर्ग्यूसन भी शामिल हैं, जो कि पिछले सप्ताह कोविड पॉजिटिव पाए गए थे.
पहले चरण में केकेआर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. सात मैचों में 4 अंकों के साथ वह अंक तालिका में 7वें स्थान पर है.
उधर, पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन एलिस को रिली मेरेडिथ की जगह टीम में शामिल किया है. इसके अलावा जाय रिचर्डसन की जगह इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिम को भी टीम में जगह मिली है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved