img-fluid

न्यूजीलैंड की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत, टेस्‍ट सीरीज में बनाई बढ़त

December 30, 2020

माउंट मौंगानुई। न्यूजीलैंड ने 4.3 ओवर शेष रहते पाकिस्तान के संघर्ष पर काबू पा लिया और पहला टेस्ट बुधवार को 101 रन से जीतकर दो टेस्टों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पाकिस्तान ने 373 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट पर 71 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और दिन की समाप्ति से मात्र 4.3 ओवर पहले उसकी पारी 271 रन पर सिमटी। न्यूजीलैंड को पाकिस्तान की पारी समेटने में अंत तक संघर्ष करना पड़ा। फवाद आलम ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 102 रन बनाये जबकि मिशेल सेंटनर ने आखिरी बल्लेबाज नसीम शाह को अपनी ही गेंद पर लपक कर पाकिस्तान की पारी का 123.3 ओवर में समापन किया।

न्यूजीलैंड के पहली पारी के 431 रन के विशाल स्कोर के जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 239 रन पर सिमट गयी थी। न्यूजीलैंड ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 180 रन पर घोषित की और पाकिस्तान के सामने 373 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा। पाकिस्तान ने आखिरी दिन हार टालने का भरपूर प्रयास किया लेकिन अंतिम ओवरों में उसका संघर्ष टूट गया। न्यूजीलैंड की पहली पारी में शानदार शतक बनाने वाले कप्तान केन विलियम्स को मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। सीरीज का दूसरा टेस्ट तीन जनवरी से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।

Share:

भेल को एनपीसीआईएल से 32 रिएक्टर हैडर असेंबली की आपूर्ति का ऑर्डर मिला

Wed Dec 30 , 2020
मुम्बई। सार्वजनिक क्षेत्र (पीएसयू) के स्वामित्व वाली इंजीनियरिंग फर्म भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) को न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) से  32 रिएक्टर हैडर असेंबली की आपूर्ति के लिए ऑर्डर मिला है। बीएचईएल ने बुधवार को एक बयान में बताया कि यह ऑर्डर एनपीसीआईएल के फ्लीट मोड प्रोक्योरमेंट के तहत दिया गया है, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved