नई दिल्ली (New Delhi)। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (New Zealand and England) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test series) का आखिरी मुकाबला कीवी टीम ने 1 रन से जीता। इस रोमांचक मुकाबले के साथ ही न्यूजीलैंड (new zealand) ने सीरीज में 1-1 से बराबरी भी कर ली। क्रिकेट फैंस (cricket fans) को लंबे समय के बाद ऐसा कोई मुकाबला देखने को मिला जब एक टीम फॉलोओन खेलकर भी मैच जीत गई हो। इससे पहले 2001 में ये कारनामा भारतीय टीम ने किया था।
जानकारी के लिए बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में फॉलोऑन खेलना बड़े शर्म की बात मानी जाती है, लेकिन फॉलोऑन खेलकर मुकाबला जीतना ऐतिहासिक काम होता है। 150 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अभी तक चार ही बार ऐसा हुआ है, जब किसी टीम ने फॉलोऑन खेलने के बाद मुकाबला जीता है। न्यूजीलैंड की टीम तीसरी ऐसी टीम है, जिसने फॉलोऑन खेलने के बावजूद टेस्ट मैच में जीत हासिल की।
वहीं इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 8 विकेट खोकर 435 रन पर पारी घोषित की थी। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम 209 रन पर ढेर हो गई, लेकिन तीसरी पारी में और फॉलोऑन खेलते हुए अपनी लगातार दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम ने 483 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 258 रनों का लक्ष्य था, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 256 रनों पर ढेर हो गई और मैच 1 रन से हार गई। इस तरह दो मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई।
फॉलोऑन का सामने करने के बावजूद टेस्ट मैच जीतने वाली न्यूजीलैंड की टीम विश्व की तीसरी टीम है। इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने दो बार फॉलोऑन खेलते हुए टेस्ट मैच जीते हैं, जबकि एक बार भारत की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है। इंग्लैंड ने दोनों बार ऑस्ट्रेलिया को हराया था। अब न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हरा दिया है। वहीं, इंग्लैंड पहली ऐसी टीम है, जिसने फॉलोऑन खेलते हुए भी जीत हासिल की है और फॉलोऑन देकर मात भी झेली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved