अबू धाबी। खिताब की दावेदार इंग्लैंड की टीम आज आईसीसी टी-20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी। वनडे विश्व कप की चैंपियन इंग्लिश टीम के ओपनर जेसन रॉय चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, लेकिन फिर भी टीम के ‘एक्स फैक्टर’ (खास काबिलियत) वाले खिलाड़ियों की कमी नहीं है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम है जो शुरुआत में पाकिस्तान से हारने के बाद लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पिछले दो विश्व कप में हुई भिड़ंत में न्यूजीलैंड जीतने में असफल रहा है। 2016 वर्ल्ड टी-20 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड 17 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीता। इसके अलावा 2019 के वनडे विश्व कप के फाइनल में दोनों टीमों के बीच मैच और सुपरओवर टाई होने के बाद फैसला बाउंड्री की गणना के आधार पर हुआ जिसमें इंग्लैंड जीता। एक बार फिर आईसीसी टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने हैं।
बटलर-बेयरस्टो ओपनिंग उतर सकते हैं
टूर्नामेंट से पहले ही इंग्लैंड को मजबूत दावेदार माना जा रहा है। सुपर-12 दौर में उसने अच्छा प्रदर्शन किया भी है, लेकिन अंतिम मैच में उसे दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस हार से यह संकेत भी मिला है कि अगर विपक्षी टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करे तो इंग्लैंड को हराया जा सकता है। इयोन मॉर्गन की अगुवाई वाली टीम के ओपनर जोस बटलर शानदार लय में हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट का अब तक लगा एकमात्र शतक लगाया है। बटलर के साथ जेसन रॉय की अच्छी जुगलबंदी रही है, लेकिन पिंडली में चोट के कारण अब टीम को जेसन की सेवाएं उपलब्ध नहीं है।
ऐसी संभावना है कि बटलर के साथ ओपनिंग पर जॉनी बेयरस्टो को उतारा जा सकता है। मोईन अली स्पिन अच्छी खेलते हैं। एक जनवरी 2018 से बात करें तो टी-20 में स्पिनरों के खिलाफ उनकी स्ट्राइक रेट 163.54 की रही है। मोईन तीसरे क्रम पर तेजी से रन बटोर सकते हैं। उनकी भूमिका अहम रहेगी। सैम बिलिंग्स को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है जो मध्यक्रम में दायित्व संभाल सकते हैं। टीम के सभी बल्लेबाजों को नॉकआउट दौर से पहले हाथ खोलने का मौका मिल चुका है।
रशीद पर विकेट लेने का जिम्मा
गेंदबाजी विभाग में जरूर चिंताएं हैं, क्योंकि टाइमल मिल्स चोट के कारण टूर्नामेंट से हट चुके हैं। मिल्स डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। वैसे मार्क वुड हैं लेकिन उनके पास मिल्स जैसी विविधता नहीं है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वह काफी महंगे साबित हुए थे। स्पिनर मोईन अली और आदिल रशीद की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। उनकी निगाह पावरप्ले और मिडिल ओवरों में विकेट लेने पर होगी।
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी में धार
यह ठीक है कि 2019 विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम हार गई लेकिन टीम ने आईसीसी टूर्नामेंटों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। केन विलियमसन की अगुवाई में टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने में सफल रही। विश्व क्रिकेट में ‘जेंटलमैन’ की छवि को मजबूत करने वाले इस टूर्नामेंट में भी खिताब जीतने की मजबूत दावेदारी रखते हैं। उनकी गिनती टूर्नामेंट की श्रेष्ठ गेंदबाजी वाली टीम के रूप में होती है।
इस टीम ने भारत को 110 पर रोक दिया था जबकि अफगानिस्तान जैसी खतरनाक टीम भी उनके खिलाफ 125 रन ही बना सकी। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी सही लाइन और दिशा के साथ काफी गति से गेंदबाजी करते हैं। लॉकी फर्ग्यूसन की कमी एडम मिल्ने ने दूर कर दी है। दोनों स्पिनर ईश सोढी और मिशेल सेंटनर काफी किफायती हैं। सोढी मिडिल ओवरों में विकेट लेने में भी सफल रहे हैं।
गुप्टिल-विलियमसन पर दारोदार
न्यूजीलैंड के बैटर्स ने भी अच्छा प्रभाव छोड़ा है। ओपनर मार्टिन गुप्टिल रन बटोर रहे हैं, उनके जोड़ीदार डेरिल मिशेल भी बेहतरीन फॉर्म में हैं। पिछले मैच में कप्तान केन विलियम्सन ने भी रन किए हैं। सेमीफाइनल जैसे महत्वपूर्ण मुकाबले में वह यादगार योगदान करना चाहेंगे। अबु धाबी की पिच भी बल्लेबाजी के अनुकूल है। ऐसे में बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है।
दोनों टीमों की संभावित एकादश
इंग्लैंड : सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मार्क वुड।
न्यूजीलैंड : मार्टिन गप्टिल, डैरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, इश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।
आंकड़े
पिच और मौसम की जानकारी
अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की मददगार रहती है। अन्य पिचों की तुलना में यहां अच्छे रन बनते हैं। अबू धाबी में तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। पहले खेलते हुए 170 रन का स्कोर बनाने वाली टीम चुनौती दे सकती है। शाम के समय ओस का प्रभाव होने की वजह से लक्ष्य का पीछा करना आसान रहेगा। इंग्लैंड अबू धाबी में पहली बार नाइट मैच खेलेगी। पावरप्ले में तेज गेंदबाजों को इस पिच से मदद भी मिलती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved