• img-fluid

    IND VS NZ: पहली पारी में न्यूजीलैंड 62 पर हुई थी ढेर, अश्विन ने दिलाई पहली कामयाबी

  • December 05, 2021

    नई दिल्ली: न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा काइल जेमीसन ने 17 रन बनाए. रविचंद्रन अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए. वहीं अक्षर को दो, मोहम्मद सिराज 3, जयंत यादव को 1 विकेट मिला है. भारत ने टेस्ट मैच में अपना शिकंजा कस दिया है. तीसरे दिन का खेल जारी है टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी कर रही है और उनकी बढ़त 400 के पार पहुंच गई है.

    भारत ने घोषित की दूसरी पारी
    भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी है. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की टीम को 540 रनों का टारगेट दिया है. टीम इंडिया (Team India) की दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के साथ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ओपनिंग करने आए मयंक 62 और पुजारा 47 रन पर आउट हुए. इसके बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) 47 रन, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) 14 रन और विराट कोहली 36 रन बनाकर आउट हुए. एक समय टीम इंडिया विशाल स्कोर बनाने की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन एजाज पटेल ने 4 विकेट लेकर दूसरी पारी में ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बनने दिया. रचिन रविंद्र ने 3 विकेट हासिल किए. आखिर में अक्षर पटेल ने तूफानी 41 रन बनाए.


    मयंक अग्रवाल की शानदार फिफ्टी
    पहली पारी में शानदार 150 रन बनाने के बाद मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने दूसरी पारी में बेहतरीन फिफ्टी लगाई ये उनके करियर का छठा अर्धशतक उन्होंने 108 गेंदों में 62 रन बनाए, वो एक और शतक की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने उन्हें विल यंग (Will Young) के हाथों कैच आउट करा दिया.

    न्यूजीलैंड को मिलेगा बड़ा टारगेट?
    टीम इंडिया (Team India) की कोशिश होगी कि न्यूजीलैंड को 500 से ज्यादा का टारगेट दिया जाए ताकि सीरीज पर कब्जा करना आसान हो. भारतीय बल्लेबाजों पर बड़ी पारिया खेलने की जिम्मेदारी है, देखना होगा कि आज कौन से खिलाड़ी अपने बैट से जलवा दिखाते हैं.

    पहली पारी में न्यूजीलैंड 62 पर हुई थी ढेर
    जब मेजबान ने अपनी पहली पारी की शुरुआत की तब सिराज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए कीवी टीम को 3 झटके दिए. उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम, विल यंग और रॉस टेलर को आउट किया. न्यूजीलैंड की पूरी टीम 62 रनों पर ढेर हो गई है, जिससे टीम इंडिया को 263 रनों की लीड मिल गई. न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा काइल जेमीसन ने 17 रन बनाए. रविचंद्रन अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए. वहीं अक्षर को दो, मोहम्मद सिराज 3, जयंत यादव को 1 विकेट मिला है

    Share:

    KBC 13 शो में पहुंची तारक मेहता की 21 लोगों की टीम, जेठालाल की बातें सुनकर बिग बी के मुंह से निकला- हे भगवान!

    Sun Dec 5 , 2021
    डेस्क। टीवी का मशहूर रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन दर्शकों के बीच खूब पसंद किया रहा है। एक तरफ जहां शो में बहुत से आम लोगों को लाखों करोड़ो रुपये जीतकर अपने सपने पूरा करने का मौका मिला है तो वहीं हर शुक्रवार किसी सेलेब्स के आ जाने से शो में चार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved