img-fluid

न्यूजीलैंड की वेबसाइट ने पार की सारी हदें, कप्तान विराट कोहली का उड़ाया मजाक

June 26, 2021

 

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाड़ी अपनी खेल भावना और सौम्य स्वभाव के लिए क्रिकेट की दुनिया (world of cricket) में जाने जाते हैं. वह स्लेजिंग या अन्य विवादों से दूर रहते हैं. लेकिन ये बात वहां की एक वेबसाइट (Website) पर फिट नहीं बैठती है. AccNZ नाम की वेबसाइट ने WTC फाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand) टीम के जीत जश्न में होश खो बैठी. 

इस वेबसाइट ने ऐसी तस्‍वीर पोस्‍ट की है, जिसे देखकर भारतीय क्रिकेट फैन्स को गुस्सा आना तय है. इस वेबसाइट ने अपने इंस्‍टाग्राम पेज (Instagram Page) पर एक तस्‍वीर पोस्‍ट की, जिसमें एक लड़की ने एक पुरुष के गले में पट्टा बांध रखा है. लड़की को इस तस्‍वीर में काइल जेमिसन दिखाया गया है. वहीं, जिस इंसान के गले में पट्टा बंधा है उसके नाम के आगे विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम लिखा गया है.

बता दें कि न्‍यूजीलैंड (New Zealand) क्रिकेट टीम के इस तेज गेंदबाज ने WTC फाइनल की दोनों पारियों में विराट कोहली (Virat Kohli) को आउट किया था. पहली पारी में उन्‍होंने विराट को LBW किया था तो दूसरी पारी में विकेट के पीछे बीजे वॉटलिंग के हाथों कैच कराया था. 

इस महामुकाबले में जेमिसन ने पहली पारी में पांच विकेट हासिल किए. वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने दो विकेट चटकाए थे. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्‍हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था. जेमिसन के प्रदर्शन से भारतीय कप्तान विराट कोहली भी प्रभावित थे. उन्होंने जीत पर न्यूजीलैंड को बधाई भी दी. 


दर्शकों की हरकत पर जिम्मी नीशाम ने मांगी माफी

इससे पहले मैच के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के फैंस ने स्टेडियम में अपनी शर्ट उतार दी थी. न्यूजीलैंड के फैंस के इस व्यवहार की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही थी.

एक भारतीय फैन ने कीवी फैंस की इस हरकत पर नाराजगी जताई तो न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशाम ने इस दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगी. नीशाम ने ट्वीट किया, ‘हां, बिल्कुल मैं इस घृणित व्यवहार के लिए माफी चाहता हूं. लोगों की हिम्मत कैसे हुई ‘नोट चेक करने’ अपनी टी-शर्ट इधर-उधर लहराने की’.
 

Share:

delta variant पर केंद्र अलर्ट, 8 राज्यों से जीनोम सिक्वेंसिंग के सैंपल मांगे

Sat Jun 26 , 2021
नई दिल्ली। देश में तेजी से फैल रहे कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 8 राज्यों को चिट्ठी लिखी है. पत्र के जरिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने डेल्टा वैरिएंट (delta variant)  के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है. पत्र में कहा गया है कि राज्य जांच और जीनोम सिक्वेंसिंग (genome […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved