img-fluid

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जबर्दस्त फॉर्म में है न्यूजीलैंड टीम, 3 बल्लेबाज लगा चुके सेंचुरी

  • February 25, 2025

    नई दिल्ली । आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025(ICC Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल (Semi-finals)में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड(New Zealand) ने जगह बनाई है। दोनों ही टीमें दमदार खेल दिखा रही है। न्यूजीलैंड की टीम तो तूफान मेल बनी हुई है, क्योंकि टीम की ओर से दो मैचों में तीन बल्लेबाज शतक जड़ चुके हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि न्यूजीलैंड ने इससे पहले 8 बार चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला और कुल 24 मुकाबले खेले थे, लेकिन उनमें भी कुल मिलाकर 3 ही शतक कीवी खिलाड़ियों ने जड़े थे, जबकि पाकिस्तान और दुबई में जारी चैंपियंस ट्रॉफी के दो मैचों में ही तीन शतक न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जड़ने में सफल रहे हैं।

    साल 2000, 2005 और 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में एक-एक शतक न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने जड़ा था। 2000 में क्रिस कैरन्स, 2004 में नैथन एस्ले और 2017 में केन विलियमसन ने चैंपियंस ट्रॉफी मैच में शतकीय पारी खेली थी, जबकि 2025 के पहले ही मैच में दो शतक कीवी बल्लेबाजों ने जड़े, जिनमें टॉम लैथम और विल यंग का नाम शामिल था। वहीं, दूसरे मैच में रचिन रविंद्र ने शतक जड़ा। रचिन रविंद्र अब आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान में कुछ ही समय में 5 मुकाबले जीत चुकी है।


    न्यूजीलैंड की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के साथ त्रिकोणीय वनडे सीरीज खेली थी। उसमें भी टीम तीनों मैच जीतने में सफल रही थी और अब दो मैच चैंपियंस ट्रॉफी में भी जीत चुकी है। न्यूजीलैंड का तीसरा मैच भारत से दुबई में है, जो 2 मार्च को खेला जाना है। इस मैच के जरिए दोनों टीमें चाहेंगी कि चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की तैयारी दुरुस्त की जाए, क्योंकि 4 मार्च को इंडिया और 5 मार्च को न्यूजीलैंड को अपना-अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है। भारतीय टीम दुबई में, जबकि न्यूजीलैंड की टीम को फिर से पाकिस्तान लौटना होगा और सेमीफाइनल खेलना होगा।

    Share:

    चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से हार पचा नहीं पा रहा पाक मीडिया, अजीबोगरीब बातें सुन हंस रहे लोग

    Tue Feb 25 , 2025
    नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) का मुकाबला हो और पाकिस्तान (Pakistan) की मीडिया खुद की बेइज्जती ना करवाए ऐसा हो नहीं सकता। रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के हाई-वोल्टेज लीग मैच (High-voltage league match) में भारत ने पाकिस्तान को जबरदस्त पटखनी दे दी। भारत ने ना सिर्फ मुकाबले को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved