नई दिल्ली (New Delhi) । न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (New Zealand and Pakistan) के बीच जारी 5 मैच की T20I सीरीज के बीच मेजबान टीम के स्क्वॉड में बदलाव हुआ है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला जाना है, इस मैच से पहले न्यूजीलैंड के स्क्वॉड में बदलाव की खबर सामने आई है। कंधे की चोट के चलते जोश क्लार्कसन पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें सिर्फ तीसरे T20I के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया था। चोटिल होने की वजह से वह अब टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे। ऐसे में उन्हें विल यंग रिप्लेस करेंगे।
क्लार्कसन को तीसरे मैच के लिए न्यूजीलैंड स्क्वॉड के लिए चुना गया था क्योंकि इस मुकाबले के लिए कप्तान केन विलियमसन उपलब्ध नहीं हैं। विलियमसन सीरीज के अंतिम दो मुकाबलों के लिए टीम से क्राइस्टचर्च में जुड़ेंगे। क्लार्कसन के बाहर होने के बाद विल यंग हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में कल के मैच के बाद टीम में शामिल होंगे। टीमें सोमवार को हैमिल्टन से डुनेडिन की यात्रा करेंगी।
बता दें, न्यूजीलैंड ने पहले T20I में पाकिस्तान को 46 रनों से धूल चटाकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑकलैंड में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मेजबान टीम ने ऑकलैंड के ईडन पार्क में 226 रन बोर्ड पर लगाए। पाकिस्तान के खिलाफ इस फॉर्मेट में यह किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा टोटल था। न्यूजीलैंड को इस स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान केन विलियमसन के साथ डेरेल मिशेल का हाथ था। मिशेल ने 27 गेंदों पर 61 रनों की धुंआधार पारी खेली थी, वहीं 14 महीने बाद इस फॉर्मेट में वापसी कर रहे कप्तान विलियमसन ने 57 रन बनाए थे। पाकिस्तान के लिए अब्बास अफरीदी 3 विकेट निकालने में कामयाब रहे थे।
इस स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 18 ओवर में 180 के स्कोर पर सिमट गई। बाबर आजम (57) एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जो 50 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहे। उनके अलावा कोई बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। साउदी के अलावा एडम मिलन और बेन सियर्स को 2-2 सफलताएं मिली।
न्यूजीलैंड स्क्वॉड वर्सेस पाकिस्तान T20I सीरीज
केन विलियमसन (कप्तान) (मैच 1,2,4 और 5), फिन एलन, मार्क चैपमैन, विल यंग (केवल मैच 3), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन (मैच 3,4 और 5), मैट हेनरी, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स (मैच 1 और 2), टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउदी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved