img-fluid

न्यूजीलैंड सीरीज से पहले पाकिस्तान का एक और खिलाड़ी निकला कोरोना संक्रमित

November 29, 2020

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले पाकिस्तानी टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। कुछ दिन पहले पाकिस्तान के छह खिलाड़ी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद अब इस टीम का एक और खिलाड़ी इस महामारी की चपेट में आ गया है।

पाकिस्तान की टीम अभी सीरीज की तैयारियों से पहले 14 दिन के एकांतवास से गुजर रही है, जिसके तीसरे दिन यानी शुक्रवार को उनके सातवें खिलाड़ी के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई है।

न्यूजीलैंड के नियमों के अनुसार वहां एकांतवास के तीसरे और 12वें दिन कोरोनावायरस की जांच होती है। बता दें कि, न्यूजीलैंड क्रिकेट पहले भी पाकिस्तान को कोरोनावायरस प्रोटोकॉल तोड़ने के चलते अंतिम चेतावनी दे चुका है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने संक्रमित पाए गए खिलाड़ियों के नाम सरफराज अहमद, मोहम्मद अब्बास, आबिद अली, नसीम शाह, रोहेल नजीर और दानिश अजिज बताएं हैं।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा, “पाकिस्तानी टीम फिलहाल अभ्यास नहीं कर सकती। जांच पूरी होने तक अभ्यास पर रोक लगा दी गई है। हमें पता चला है कि पाकिस्तानी टीम के कुछ सदस्यों ने एकांतवास के पहले ही दिन प्रोटोकॉल तोड़ा है, हम उनसे बात करेंगे और उन्हें कोविड प्रोटोकॉलों के बारे में समझाएंगे।”

पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड में तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

धर्म परिवर्तन के खिलाफ पारित अध्यादेश का सपा सदन में करेगी विरोध : अखिलेश

Sun Nov 29 , 2020
लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन के प्रदेश के चर्चित गैर कानूनी धर्म परिवर्तन के खिलाफ अध्यादेश के मसौदे को मंजूरी देने के बाद विरोधी दल कड़ा ऐतराज जता रहे हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘उप्र विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश, 2020’ पर राज्यपाल द्वारा अपनी मुहर लगाने पर कहा कि पार्टी सदन में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved