वेलिंगटन। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री (New Zealand Prime Minister) जेसिंडा अर्डर्न (Jesinda Ardern) इस वर्ष के आखिर या अगले वर्ष फरवरी तक शादी (Marriage) कर सकती हैं। उन्होंने एक रेडियो शो में बताया कि वे अपने लंबे समय से मित्र क्लार्क गेफोर्ड (Friend Clarke Gayford) के साथ शादी(Marriage) की तय करने जा रही हैं।
दोनों ने 2 वर्ष पहले सगाई (Engagement) की थी, उनकी एक बेटी भी है। जेसिंडा अर्डर्न (Jesinda Ardern) ने शादी(Marriage) की तारीख तो नहीं बताई लेकिन कहा कि वे दक्षिणी गोलार्द्ध के गर्मियों के में शादी कर सकती हैं जो कि न्यूजीलैंड में दिसंबर से फरवरी के बीच होता है। 2018 दोनों ने बेटी नेवे को जन्म दिया था।
सालभर में तीसरी पीएम की शादी
किसी प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए विवाह करने के मामले बेहद दुर्लभ ही हैं। हालांकि फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन ने पिछले साल अगस्त में अपने पुरुष मित्र मार्कस राइकनन से विवाह किया था। इसी तरह डेनमार्क के पीएम मैट फ्रेडरिक्सन ने भी पिछले साल ही फोटोग्राफर प्रेमिका बो टेनबर्ग से शादी की थी। इससे पहले लग्जमबर्ग के पीएम जेवियर बेतेल भी पद पर रहते ही 2015 में विवाह कर चुके हैं। पाकिस्तान की दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो का विवाह सत्ता में आने से कुछ पहले ही हो गया था लेकिन उन्होंने पीएम पद पर रहते हुए बेटे बिलावल को जन्म दिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved