नई दिल्ली (New Dehli)। क्रिकेट (Cricket)के मैदान पर हमने कई हैरतअंगेज (amazing)कैच देखे हैं। खिलाड़ियों (players)को आपने हवा में छलांगे (jumps)लगाकर, भागते हुए डाइव लगाकर कई कैच पकड़ते हुए देखा होगा, वहीं मॉर्डन डे क्रिकेट में तो रिले कैच ने भी खूब सुर्खियां बटौरी है। मगर आज हम आपको एक ऐसे कैच के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने पूरे क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया है। इस कैच की गिनती ‘क्रिकेट के इतिहास’ के सबसे बेहतरीन कैचों में की जा रही है। इस कैच के गवाह शनिवार को वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में मौजूद लोगों बने जो टी20 सुपर स्मैश में वेलिंगटन और सेंट्रल स्टैग्स का मुकाबला देखने पहुंचे थे।
सेंट्रल स्टैग्स की टीम वेलिंगटन द्वारा मिले 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी थी। टारगेट बड़ा नहीं था तो टीम के सलामी बल्लेबाज विल यंग और जैक बॉयल सधी हुई शुरुआत की। दोनों ने 5.1 ओवर में 36 रन बटोरे ही थे तभी विल यंग मिड ऑन के ऊपर से एक बड़ा शॉट खेलने गए।
मेगावाट स्नेडेन की गेंद पर यंग को सिर्फ मिड ऑन पर खड़े फील्डर ट्रॉय जॉनसन को टपाना था और उनकी बाउंड्री पक्की थी, लेकिन ट्रॉय जॉनसन को कुछ और मंजूर था।
विल यंग ने जैसे ही मिड ऑन के ऊपर से शॉट खेला तो ट्रॉय जॉनसन ने पीछे की ओर दौड़ लगा दी। ट्रॉय ने काफी लंबी दूरी तय कर गेंद को लपक तो लिया, मगर वह खुद को बाउंड्री के पार जाने से नहीं रोक पा रहे थे तभी उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया।
स्लाइड करते हुए बाउंड्री के पार जा रहे ट्रॉय जॉनसन ने अचानक पलटी मारी और गेंद को अंदर की ओर फेंका, वहां मौजूद वेलिंगटन के कप्तान निक केली ने इस कैच को पूरा कर ट्रॉय जॉनसन की मेहनत पर पानी फिरने से बचाया और साथ ही इस हैरतअंगेज कैच का अंत भी किया। ट्रॉय जॉनसन और निक केली समेत कमेंटेटर और सभी खिलाड़ी भी उनके इस प्रयास को देखकर हैरान थे।
बात मुकाबले की करें तो सेंट्रल स्टैग्स ने वेलिंगटन द्वारा मिले 148 रनों के लक्ष्य का पीछा 16.5 ओवर में ही 4 विकेट खोकर कर लिया। जैक बॉयल ने 43 गेंदों पर 57 रनों की शानदार पारी खेल टीम को जीत दिलाई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved