वेलिंग्टन (Wellington)। न्यूजीलैंड (New Zealand) के विनियमन मंत्री डेविड सेमोर (Regulation Minister David Seymour) ने कहा, जय श्री राम… मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सहित सभी भारतवासियों को बधाई देता हूं। यह पीएम मोदी का नेतृत्व ही था, जिसने 500 वर्षों बाद राम मंदिर निर्माण को संभव बनाया। मंदिर भव्य है और यह अगले 1,000 वर्षों तक चलेगा। मुझे राम मंदिर जाने में खुशी होगी।
उन्होंने कहा, मैं पीएम मोदी के साहस व ज्ञान की सराहा करता हूं। वह भारत के एक अरब से अधिक लोगों को दुनिया की चुनौतियों से निपटने में मदद करते हैं। जातीय समुदाय मंत्री मेलिसा ली (Ethnic Communities Minister Melissa Lee) ने इंडिया के बजाय भारत का इस्तेमाल करते हुए कहा, राम मंदिर पीएम मोदी के काम व प्रयासों का नतीजा है। उन्हें दो बार प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है। पीएम मोदी के पक्ष में जनता का समर्थन व जनादेश भारत को आगे ले जाने की उनकी इच्छा को दर्शाता है।
एफिल टॉवर भी प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार, रथ यात्रा भी
राजधानी पेरिस स्थित एफिल टॉवर भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयार हो चुका है। फ्रांस में पैलेस डी ला चैपेल से दोपहर 12 बजे विशाल रथ यात्रा निकाली जाएगी। इसका समापन अपराह्न 3 बजे एफिल टॉवर के पास पैलेस डी ट्रोकाडेरो के पास होगा। इससे पहले 10.30 बजे ला चैपल के पास विश्व कल्याण यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved