img-fluid

न्यूजीलैंड को लग सकता है बड़ा झटका, इस खिलाड़ी पर मंडराया वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा

April 06, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। न्यूजीलैंड वनडे टीम (New Zealand ODI Team) के कप्तान केन विलियमसन घुटने की चोट के चलते आगामी वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो सकते हैं। 32 साल के इस स्टार खिलाड़ी को आईपीएल 2023 के ओपनिंग मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी। इस चोट के चलते विलियमसन (williamson) पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैँ। मंगलवार को जब उनका स्कैन हुआ तो पता चला कि उन्हें घुटने की सर्जरी की जरूरत है। इस सर्जरी की वजह से वह भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं।

केन विलियमसन (Kane Williamson) अगले तीन हफ्तों में अपने घुटने की सर्जरी कराएंगे। बताया जा रहा है कि इस तरह की सर्जरी से उबरने के लिए कम से कम 6 महीने का समय लगता है। न्यूजीलैंड क्रिकेट की रिपोर्ट के अनुसार इस सर्जरी के बाद केन विलियमसन के वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023) के लिए उपलब्ध होने की संभावनाएं बेहद कम है।


सर्जरी की खबर मिलने के बाद विलियमसन ने कहा ‘मुझे पिछले कुछ दिनों में बहुत समर्थन मिला है और इसके लिए मैं गुजरात टाइटन्स और न्यूजीलैंड (Gujarat Titans and New Zealand) क्रिकेट दोनों को धन्यवाद देना चाहता हूं। स्वाभाविक रूप से इस तरह की चोट लगना निराशाजनक है, लेकिन मेरा ध्यान अब सर्जरी कराने और रिहैब शुरू करने पर है। इसमें कुछ समय लगने वाला है, लेकिन मैं जितनी जल्दी हो सके मैदान पर वापस आने के लिए सब कुछ करूँगा।’

बता दें, केन विलियमसन के आईपीएल 2023 से बाहर होने के बाद हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात जाएंट्स ने उनके रिप्लेसमेंट के रूप में श्रीलंका के सीमित ओवरों के कप्तान दासुन शनाका को चुना है।

गुजरात टाइटंस स्क्वॉड- ऋद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, रविश्रीनिवासन साई किशोर, जयंत यादव, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, श्रीकर भरत, मोहित शर्मा, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, शिवम मावी, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल, दासुन शनाका

Share:

नहीं रहे टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुधीर नाईक, भारत के लिए वनडे में जड़ा था पहला चौका

Thu Apr 6 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। भारत (India) के लिए 1974 में तीन टेस्ट मैच खेलने वाले पूर्व सलामी बल्लेबाज सुधीर नाईक (Former opener Sudhir Naik) का संक्षिप्त बीमारी के बाद बुधवार को मुंबई (Mumbai) के एक अस्पताल में निधन हो गया। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के सूत्रों ने उनके निधन की पुष्टि की है। वह 78 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved