• img-fluid

    न्यूजीलैंड को मिला वनडे-T20 का नया कप्तान, केन विलियमसन ने दिया था इस्तीफा

  • December 18, 2024

    नई दिल्‍ली। न्यूजीलैंड (New Zealand) की व्हाइट बॉल टीम के नए कप्तान का ऐलान हो गया है। ब्लैककैप्स यानी न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (New Zealand Cricket Board) ने आधिकारिक तौर पर इस बात का ऐलान कर दिया है कि केन विलियमसन (Kane Williamson) की जगह अब ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर सीमित ओवरों की टीम के कप्तान होंगे। आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद केन विलियमसन ने व्हाइट बॉल टीम की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया था। वे टेस्ट कप्तानी पहले ही छोड़ चुके थे, जहां टिम साउदी के बाद टॉम लैथम को कप्तानी सौंपी गई थी। मिचेल सैंटनर पहले भी टीम की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन सिर्फ स्टैंड इन कैप्टन के तौर पर उनको मौका दिया गया था।



    मिचेल सैंटनरको 243 इंटरनेशनल मैचों का अनुभव है और वे 24 टी20 इंटरनेशनल और 4 वनडे इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। 32 वर्षीय खिलाड़ी दिसंबर के अंत और जनवरी की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20आई और एकदिवसीय सीरीज में आधिकारिक तौर पर अपना पूर्णकालिक कप्तानी कार्यकाल शुरू करेंगे। इन दो सीरीजों के साथ न्यूजीलैंड टीम के लिए सफेद गेंद क्रिकेट का एक बड़ा दौर शुरू हो जाएगा, जिसमें फरवरी में पाकिस्तान में एकदिवसीय त्रिकोणीय सीरीज और उसके बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी कीवी टीम को खेलनी है। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर टी20 और एकदिवसीय सीरीज भी न्यूजीलैंड को खेलनी है।

    सैंटनर ने कहा कि उन्हें फुल टाइम बेसिस पर व्हाइट बॉल टीमों का नेतृत्व करने के लिए कहा जाना उनके लिए बहुत सम्मान की बात है। सैंटनर ने कहा, “यह स्पष्ट रूप से एक बड़ा सम्मान और विशेषाधिकार है कि आपसे कप्तानी करने के लिए पूछा जाए। जब आप युवा होते हैं तो आपका सपना हमेशा न्यूजीलैंड के लिए खेलने का होता है, लेकिन दो प्रारूपों में अपने देश का आधिकारिक तौर पर नेतृत्व करने का अवसर मिलना विशेष है। यह एक नई चुनौती है और मैं सफेद गेंद क्रिकेट के महत्वपूर्ण दौर में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं।”

    Share:

    US : डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को दी चेतावनी, बोले-जितना आप हम पर टैरिफ लगाते हैं, उतना हम भी लगाएंगे

    Wed Dec 18 , 2024
    नई दिल्ली. अमेरिका (America) के होने वाले अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत (India) पर रेसिप्रोकल टैक्स (Reciprocal Tax) लगाने की धमकी दी है. मतलब कि अगर भारत अमेरिकी प्रोडक्ट्स (American Products) पर जितना टैक्स (Tax) लगाएगा, उतना ही टैक्स अब ट्रंप भारतीय प्रोडक्ट्स पर भी लगाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved