img-fluid

कोरोना वायरस के चलते न्यूजीलैंड का आम चुनाव स्थगित

August 12, 2020


वेलिंगटन । नॉवेल कोरोना वायरस ने एक बार फिर न्यूजीलैंड में दस्तक दी है, इसके बाद देश में खलबली मच गई। देश के तमाम नर्सिंग होम को बंद कराने के साथ ही अगले माह होने वाले आम चुनावों को रद करा दिया गया है। देश में 102 दिनों तक कोविड-19 का कोई मामला न आने के बाद अभी न्यूजीलैंड राहत की सांस ले ही रहा था कि फिर से संक्रमण के नए मामले ने देश को परेशान कर दिया है।

न्यूज़ीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बुधवार से तीन दिन के लिए लेवल तीन का सख्त लॉकडाउन लागू किया गया है जबकि कोरोना के चार नए मामले सामने आने के बाद शेष देश में लेवल दो का लॉकडाउन लगाया जाने की जानकारी सामने आ रही है ।

देश की प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ऑकलैंड में बुधवार दोपहर से लेवल तीन का लॉकडाउन लगाया जाएगा जो शुक्रवार रात तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह तीन दिन प्रशासन को स्थिति की समीक्षा करने,जानकारी जुटाने और संक्रमित व्यक्तियों से संपर्क में आये लोगों का पता लगाने में मदद करेंगे।

गौरतलब है कि न्यूज़ीलैंड के ऑकलैंड में कोरोना वायरस के चार नए मामलों के सामने आने से देश में 102 दिनों के भीतर इस वायरस का पहला मामला दर्ज किया गया है तथा ये लोग किसके संपर्क में आने से संक्रमित हुए उसका भी पता लगाया जा रहा है।

Share:

रूसी वैक्सीन, दुनिया के 20 से अधिक देश मंगाएंगे करोड़ों डोज

Wed Aug 12 , 2020
मॉस्को । रूस की कोरोना वैक्सीन ‘स्पूतनिक वी’ को बीस से अधिक देशों ने मांग की है। रूसी डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) के प्रमुख किरिल दमित्रीवे का कहना है कि बीस देशों ने वैक्सीन की करोड़ों डोज की मांग की है। किरिल के अनुसार, मांग करने वालों में लैटिन अमेरिकी, मध्य पूर्व और कुछ एशियाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved