वेलिंगटन । नॉवेल कोरोना वायरस ने एक बार फिर न्यूजीलैंड में दस्तक दी है, इसके बाद देश में खलबली मच गई। देश के तमाम नर्सिंग होम को बंद कराने के साथ ही अगले माह होने वाले आम चुनावों को रद करा दिया गया है। देश में 102 दिनों तक कोविड-19 का कोई मामला न आने के बाद अभी न्यूजीलैंड राहत की सांस ले ही रहा था कि फिर से संक्रमण के नए मामले ने देश को परेशान कर दिया है।
न्यूज़ीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बुधवार से तीन दिन के लिए लेवल तीन का सख्त लॉकडाउन लागू किया गया है जबकि कोरोना के चार नए मामले सामने आने के बाद शेष देश में लेवल दो का लॉकडाउन लगाया जाने की जानकारी सामने आ रही है ।
देश की प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ऑकलैंड में बुधवार दोपहर से लेवल तीन का लॉकडाउन लगाया जाएगा जो शुक्रवार रात तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह तीन दिन प्रशासन को स्थिति की समीक्षा करने,जानकारी जुटाने और संक्रमित व्यक्तियों से संपर्क में आये लोगों का पता लगाने में मदद करेंगे।
गौरतलब है कि न्यूज़ीलैंड के ऑकलैंड में कोरोना वायरस के चार नए मामलों के सामने आने से देश में 102 दिनों के भीतर इस वायरस का पहला मामला दर्ज किया गया है तथा ये लोग किसके संपर्क में आने से संक्रमित हुए उसका भी पता लगाया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved