img-fluid

ऑक्सीजन के लिए न्यूजीलैंड एंबेसी ने कांग्रेस नेता से मांगी मदद, विवाद के बाद ट्वीट किया डिलीट

May 02, 2021

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड दूतावास(Embassy of New Zealand) ने रविवार को ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen cylinder) के लिए कथित तौर पर कांग्रेसी नेता (Congress Leader) से मदद(Help) मांगी. इसके लिए न्यूजीलैंड दूतावास(Embassy of New Zealand) की तरफ से ट्वीट भी किया गया. हालांकि, जब सरकार पर सवाल उठे तो न्यूजीलैंड दूतावास(Embassy of New Zealand) की तरफ से ट्वीट डिलीट (Delete tweet) कर दिया गया. न्यूजीलैंड दूतावास(Embassy of New Zealand) ने सफाई देते हुए कहा कि उनसे गलती से ट्वीट हो गया था.



दरअसल, रविवार सुबह न्यूजीलैंड दूतावास की तरफ से एक ट्वीट किया गया. इस ट्वीट में दूतावास ने यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास से ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर मदद मांगी. इस ट्वीट में दूतावास में कांग्रेस के एसओएस ट्विटर अकाउंट को भी टैग किया. दूतावास ने लिखा, “क्या आप न्यूजीलैंड दूतावास में ऑक्सीजन सिलेंडर की तत्काल मदद पहुंचा सकते हैं? धन्यवाद.”
इसी ट्वीट पर विवाद हो गया. सोशल मीडिया पर सवाल उठे कि सरकार क्या कर रही है, जो विदेशी दूतावासों को भी विपक्षी नेताओं से मदद मांगनी पड़ रही है. विवाद होते ही न्यूजीलैंड एंबेसी ने ट्वीट डिलीट कर दिया और एक नया ट्वीट किया. नए ट्वीट में दूतावास ने लिखा, “हम ऑक्सीजन सिलेंडरों की तत्काल व्यवस्था के लिए सभी सोर्सेस तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. हमसे गलती हो गई, जिसके लिए हमें खेद है.”
न्यूजीलैंड दूतावास के मदद मांगने के बाद कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने ऑक्सीजन सिलेंडर भी पहुंचा दिए. इससे पहले शनिवार रात को कांग्रेस ने ही फिलीपींस दूतावास में भी ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए थे. विदेशी दूतावासों को ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच बवाल भी शुरू हो गया है.
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर पर हमला किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘एक भारतीय नागरिग के तौर पर मैं कांग्रेस के प्रयासों को धन्यवाद देता हूं. मैं ये सोचकर हैरान हूं कि विदेशी दूतावासों को एक विपक्षी पार्टी के नेताओं से मदद मांगनी पड़ रही है. क्या विदेश मंत्रालय सो रहा है?’

Share:

मई के महीने में त्‍यौहार ही त्‍यौहार, किस दिन पड़ेगा कौन सा पर्व, ये है पूरी लिस्‍ट

Sun May 2 , 2021
मई माह का प्रारंभ हो गया है और हिंदू धर्म के अनुसार ये महीना पावन और शुभ होता है। 2 मई को कोकिला षष्ठी व्रत मनाया जा रहा है। कोकिला षष्ठी व्रत बंगाल में मनाया जाता है। गणेश जयंती, मोहिनी एकादशी (Mohini Ekadashi) और बुद्ध जयंती भी इसी माह में है। इस महीने की पूर्णिमा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved