ऑकलैंड। न्यूजीलैंड के घरेलू सत्र की शुरुआत 19 अक्टूबर से प्लंकेट शील्ड प्रतियोगिता के पहले दौर के साथ होगी, जिसके बाद नवंबर के अंत में पुरुषों और महिलाओं की एक दिवसीय प्रतियोगिताएं शुरू होंगी।
नवंबर के मध्य तक प्लंकेट शील्ड के चार राउंड खेले जाएंगे, फिर अप्रैल के पहले सप्ताह में अंतिम राउंड के साथ टूर्नामेंट मध्य मार्च में शुरू होगा
वर्तमान में संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा ले रहे न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड से अनुबंधित छह से अधिक खिलाड़ी, अपनी घरेलू टीमों के लिए प्लंकेट शील्ड के पहले दौर से बाहर होंगे।
फोर्ड ट्रॉफी (पुरुषों की एक दिवसीय प्रतियोगिता) और टी 20 सुपर स्मैश के छह दौर के मुकाबले दिसंबर में शुरू होंगे और फरवरी तक चलेंगे। इसके बाद 5 मार्च को प्रतियोगिता का फाइनल खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड बोर्ड के क्रिकेट ऑपरेशंस के प्रमुख, रिचर्ड ब्रेवर ने कहा कि बोर्ड ने आईसीसी के अधिकांश कोविड-19 नियमों को अपनाया है,इसका मतलब है कि न्यूजीलैंड के घरेलू खिलाड़ियों को गेंद को चमकाने के लिए लार का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और अंपायर अब खिलाड़ियों की टोपी या कपड़ों के अन्य सामान नहीं रखेंगे।
उन्होंने कहा, “मैच रेफरी और मैच अधिकारियों द्वारा इन उपायों की देखरेख की जाएगी। सुरक्षा के ये सारे नियम घरेलू पुरुषों के बीच प्री-सीजन वॉर्म-अप फिक्स्चर में पहले से ही सफल रहे हैं।” (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved