img-fluid

WTC फाइनल से पहले न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, 22 साल बाद किया ये कारनामा

June 13, 2021

बर्मिंघम : भारत के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल से पहले न्यूजीलैंड ने बड़ी जीत हासिल की है. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 8 विकेट से हरा दिया है. ये मुकाबला चार दिन में ही खत्म हो गया. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर भी कब्जा कर लिया.

न्यूजीलैंड को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने के लिए 22 साल लंबा इंतजार करना पड़ा. इससे पहले अंतिम चार में से तीन में उसे हार मिली थी, जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही थी. कीवी टीम ने आखिरी बार 1999 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज अपने नाम किया था. न्यूजीलैंड को इस जीत से आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भी फायदा हुआ है. उसने टीम इंडिया को पछाड़कर पहले स्थान पर कब्जा कर लिया.


भारत और न्यूजीलैंड के बीच WTC का फाइनल 18-22 जून तक साउथैम्पटन में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड की इस जीत ने टीम इंडिया ने टेंशन बढ़ा दी होगी. कीवी टीम इंग्लैंड के खिलाफ पूरे टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन की. दोनों टीमों के बीच लॉर्ड्स में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. मैच में कीवी टीम इंग्लैंड पर हावी रही थी. उसने इस फॉर्म को दूसरे टेस्ट में भी जारी रखा और इंग्लैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी.

दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 122 रन से आगे खेलना शुरू किया. दिन की पहली गेंद पर ओली स्टोन को ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया. उन्होंने 15 रन बनाए. एंडरसन शून्य पर नाबाद रहे. 38 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही.

पहले टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले डेवोन कॉनवे सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद 33 रन के स्कोर पर विल यंग पवेलियन लौट गए. वह 8 रन बनाकर आउट हुए. केन विलियमसन की जगह कप्तानी कर रहे टॉम लाथम 23 रन और अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर शून्य रन बनाकर नाबाद रहे.

Share:

श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की जमीन खरीद में पूर्व मंत्री ने लगाया घोटाले का आरोप

Sun Jun 13 , 2021
लखनऊ : अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई जमीन पर सवाल उठाए गए हैं. जमीन की खरीद में घोटाले का आरोप लगाया गया है. अयोध्या के पूर्व विधायक और सपा सरकार में राज्य मंत्री रहे तेज नारायण पांडे उर्फ पवन पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सवाल उठाए हैं. उन्होंने आरोप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved