• img-fluid

    New Zealand ने वर्षा से बाधित तीसरे टी-20 मैच में Bangladesh को 65 रन से हराया, श्रृंखला 3-0 से जीती

  • April 01, 2021

    ऑकलैंड। न्यूजीलैंड (New Zealand ) ने बांग्लादेश (Bangladesh ) को गुरुवार को वर्षा से बाधित तीसरे टी-20 मैच (third T20 match interrupted by rain) में 65 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली।

    बारिश के कारण यह मैच 10-10 ओवर का खेला गया, न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट पर 141 रन बनाया। जवाब में बांग्लादेश की टीम 9.3 ओवरों में 76 रनों पर सिमट गई। 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और टीम साउदी ने पहले ही ओवर में सौम्य सरकार (10) और लिटन दास (00) को पवेलियन भेज दिया।

    हालांकि इसके बाद बांग्लादेश के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और पूरी टीम 76 रनों पर सिमट गई। बांग्लादेश के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। बांग्लादेश की तरफ से मोहम्मद नईम ने 19, मोसद्दक हुसैन ने 13 और सौम्य सरकार ने 10 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से टॉड एस्टल ने 4,टीम साउदी ने तीन व एडम मिल्ने,लॉकी फर्ग्यूसन और ग्लेन फिलिप ने 1-1 विकेट लिया।

    इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से फिन एलेन ने सर्वाधिक 71 और मार्टिन गुप्टिल ने 44 रन बनाए। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला की।

    न्यूजीलैंड को फिन एलेन और मार्टिन गुप्टिल ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले 5.4 ओवरों में 85 रन जोड़ दिए। इस जोड़ी को मेहंदी हसन ने तोड़ा। उन्होंने गुप्टिल (44) को आफिफ हुसैन के हाथों कैच कराया।

    123 के कुल स्कोर पर शोरिफल इस्लाम ने ग्लेन फिलिप (14) को आउट कर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया। 138 के कुल स्कोर पर एलेन 71 रन बनाकर तस्कीन अहमद की गेंद पर आउट हुए। 141 के कुल स्कोर पर डेरेल मिचेल 11 रन बनाकर रन आउट हुए।

    बांग्लादेश की तरफ से मेहंदी हसन,तस्कीन अहमद और शोरिफल इस्लाम ने एक-एक विकेट लिया।

    Share:

    पोषक तत्‍वों से भरपूर है अंडा, जानें रोजाना कितना खाना सेहत के लिए होगा लाभदायक

    Thu Apr 1 , 2021
    अंडा सबसे पोषक खाद्य पदार्थों में से एक और सेहत के लिए फायदेमंद है । एक पूरे अंडे में तकरीबन सभी जरूरी पोषक तत्व (Nutrients) पाए जाते हैं जो शरीर के दैनिक जरूरतों को पूरा करता है। प्रोटीन, विटामिन-बी12, विटामिन डी और कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स (Anti-oxidants) से भरपूर होते हैं अंडे। ऐसे में इसके सेवन से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved