नई दिल्ली । पाकिस्तान और यूएई (Pakistan and UAE)में होने वाली आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025(champions trophy 2025) के लिए न्यूजीलैंड ने अपने स्क्वॉड का ऐलान(New Zealand announced its squad) कर दिया है। न्यूजीलैंड इस मेगा इवेंट के लिए स्क्वॉड का ऐलान करने वाली दूसरी टीम बन गई है, उनसे पहले इंग्लैंड टीम का ऐलान कर चुका है।। आईसीसी ने सभी टीमों को अपना प्रोविजनल स्क्वॉड का ऐलान करने के लिए 12 जनवरी तक का समय दिया है, हालांकि सभी टीमों के पास 1 महीने तक बिना किसी इजाजत के स्क्वॉड में बदलाव करने की स्वतंत्रता होगी। न्यूजीलैंड के स्क्वॉड की बात करें तो कप्तान मिचेल सेंटनर की अगुवाई में कुल 15 खिलाड़ियों जगह मिली है। न्यूजीलैंड ने हर बार की तरह इस बार भी अपने स्क्वॉड का ऐलान निराले अंदाज में किया है।
न्यूजीलैंड के स्क्वॉड का ऐलान ना चयनकर्ता और ना ही कोच ने किया है, बल्कि कप्तान मिचेल सेंटनर ने खुद अपने स्क्वॉड से पर्दा उठाया है।
ब्लैककैप्स ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर मिचेल सेंटनर का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सेंटनर ने बताया कि स्क्वॉड में माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम के साथ डैरेल मिचेल होंगे।
Our @ICC Champions Trophy 2025 squad, announced by our captain 🇳🇿 #ChampionsTrophy pic.twitter.com/oSwMpTeEiO
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 11, 2025
न्यूजीलैंड स्क्वॉड- मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डैरेल मिचेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, बीन सीर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन और विल यंग
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेलने वाली है।
इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है जिन्हें 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत के साथ पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को रखा गया है। वहीं ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें होगी। दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में कदम रखेगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved