img-fluid

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने अपनाई कैप्टन रोटेशन पॉलिसी, भारत के खिलाफ प्रत्येक टी-20 मैच में बदलेगा कप्तान

November 18, 2021

डेस्क। न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों भारत दौरे पर है। दोनों देशों के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को जयपुर में खेला गया। सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने कीवी टीम को पांच विकेट से पटखनी दी। न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए आराम दिया गया है। केन की गैरहाजिरी में न्यूजीलैंड ने एक नया प्रयोग शुरू किया है। टीम मैनेजमेंट ने भारत के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज के प्रत्येक मैच के लिए अलग-अलग कप्तान नियुक्त किए हैं। इसे कैप्टन रोटेशन पॉलिसी कहा जा रहा है।

टिम साउदी ने की पहले मैच में कप्तानी
जयपुर में भारत के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड ने अपने अनुभवी गेंदबाज और कई बार टी-20 में टीम की कप्तानी कर चुके टिम साउदी को कप्तान बनाया। उन्हें सिर्फ जयपुर के मैच के लिए कप्तान नियुक्त किया गया था। हालांकि कप्तान के तौर पर यह मैच उनके लिए लकी साबित नहीं हुआ।


दूसरे मुकाबले में सैंटनर या बोल्ट हो सकते हैं कप्तान
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। कीवी टीम की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक इस मैच में मिशेल सैंटनर या फिर ट्रेंट बोल्ट कप्तानी करेंगे। कैप्टन रोटेशन पॉलिसी तीसरे टी-20 में भी लागू रहेगी।

सबको मिले बराबर आराम
न्यूजीलैंड के लिए प्रत्येक मैच में कप्तान बदलने का मकसद खिलाड़ियों को बराबर आराम देना है। क्योंकि कीवी टीम टी-20 विश्व कप खेलकर भारत दौरे पर आई है और उसके सभी खिलाड़ी काफी थके हुए हैं। टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए सबको समान आराम देना महत्वपूर्ण है। कोच गैरी स्टीड के मुताबिक, हम 24 घंटे पहले निर्णय लेते हैं कि किसे आराम देने की जरूरत है, ऐसा हम टेस्ट सीरीज को देखते हुए कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह पहली बार है जब हम टी-20 विश्व कप के बाद तुरंत सीरीज खेल रहे हैं।

Share:

अब प्रदेश में होगी वाहनों की एक ही नंबर की सीरिज

Thu Nov 18 , 2021
– नए साल में ऐसा होगा पहला नंबर 22-MP-0001-A – प्रदेश में परिवहन विभाग ने तैयार की योजना, अगले साल से लागू होगी – पहले साल… फिर एमपी, फिर नंबर और बाद में सीरिज का अल्फाबेट इंदौर, विकाससिंह राठौर। प्रदेश में जल्द ही सभी वाहनों (vehicles) के नंबर (number) की एक ही सीरिज (series) होगी। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved