नई दिल्ली। सितंबर (September) में इंडिया A (India) और न्यूजीलैंड A (New Zealand A) के बीच सीरीज खेली जानी है। कीवी टीम तीन चार दिवसीय और तीन लिस्ट-ए मुकाबले खेलने के लिए भारत दौरे पर आने वाली है। इन दोनों सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) भारत की कप्तानी कर सकते हैं। हनुमा विहारी भी कप्तानी की रेस में आगे हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि चयनकर्ता गिल को ही यह जिम्मेदारी सौंपने वाले हैं।
शम्स मुलानी को मिल सकता है घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन का लाभ
मुंबई के लिए सीनियर और अंडर-25 दोनों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शम्स मुलानी को पहली बार इंडिया A की टीम में जगह मिलने वाली है। हाल ही में हुए रणजी ट्रॉफी में मुलानी ने छह मैचों में सबसे अधिक 45 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने छह बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए थे। अंडर-25 सीके नायडू ट्रॉफी में मुंबई को चैंपियन बनाने के लिए मुलानी ने तीन मैचों में 29 विकेट चटकाए थे।
रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए शानदार प्रदर्शन करने और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए प्रभावित करने वाले रजत पाटीदार को भी चार दिवसीय मैचों में चुना जा सकता है। सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा बल्लेबाजों को भी चार दिवसीय मैचों के लिए मौका मिल सकता है। सरफराज के लिए रणजी सीजन काफी शानदार रहा था जिसमें वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
बैंगलोर और चेन्नई में खेले जाएंगे मैच
चार दिवसीय मुकाबले बैंगलोर में खेले जाने हैं। पहला मैच 1-4 सितंबर, दूसरा 8-11 सितंबर और आखिरी 15-18 सितंबर तक खेला जाएगा। लिस्ट-ए के मुकाबले चेन्नई में खेले जाने हैं। लिस्ट-ए के मैच 22, 25 और 27 सितंबर को खेले जाएंगे।
कोरोना वायरस के कारण A टीमों की सीरीज पर विराम लग गया था और अब उसे दोबारा शुरु किया जा रहा है। लगभग दो साल के अंतराल के बाद ऐसे दौरे शुरु हो रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved