वाशिंगटन। अमेरिका से भारत आने वाली एक महिला को वीजा आवेदन करने के दौरान अधिकारी के गलत व्यवहार का सामना करना पड़ा। वीजा आवेदन करने के दौरान अधिकारी महिला पर इस कदर गुस्से से लाल हो गए कि उन्होंने महिला का फॉर्म तक नीचे फेंक दिया और वीजा देने से इनकार कर दिया।
अधिकारी का चिल्लाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो वायरल होने के बाद न्यूयॉर्क में वाणिज्य दूतावास ने सफाई दी कि महिला को वीजा जारी कर दिया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना 24 नवंबर की है। न्यूयॉर्क में एक भारतीय महिला वीजा प्रोसेसिंग के लिए गई थी। महिला ने अधिकारी से कहा कि उसके पिता का एक दिन पहले निधन हो गया। लिहाजा भारत जाने के लिए वह आवेदन करना चाह रही।
अधिकारी ने जोर से चिल्लाते हुए फॉर्म फेंक दिया और महिला पर ऊंगली दिखाते हुए पैसे लेकर यहां से निकलने की चेतावनी दे दी। महिला अधिकारी के सामने गुहार लगाती रही कि अगर इसमें कोई डॉक्यूमेंट्स की कमी है तो मैं पूरी कर देती हूं, लेकिन अधिकारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। उसने महिला के आवेदन में किसी भी तरह की कमियां निकालने से भी इनकार कर दिया और महिला को डांटना जारी रखा।
वीडियो वायरल होने के बाद वीजा जारी
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद महिला को वीजा जारी कर दिया गया और अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश दिए गए। अधिकारी की इस हरकत को महिला ने मोबाइल में शूट कर लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved