img-fluid

Corona – Omicron महामारी के बीच New Year का आगाज, यूं मनाया दुनियाभर में जश्न

January 01, 2022

नई दिल्ली। करीब दो साल कोविड-19 (COVID-19) महामारी के साए में गुजारने के बाद 2022 की शुरुआत भी इसके नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Variant Omicron) के बढ़ते मामलों (cases) के बीच हुई। फिर भी खुली बाहों और नई उम्मीदों (new hopes) के साथ दुनियाभर में लोगों ने 2022 का वेलकम किया। देश में जैसे ही घड़ी की सुईओं ने 12 के कांटे को छुआ, वैसे ही पूरे देश में आतिशबाजी (Fireworks) और पटाखों (firecrackers) की गूंज के साथ नए साल का स्वागत शुरू हो गया। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता (Delhi, Mumbai, Kolkata)  और चेन्नई (Chennai)  समेत देश के कई शहरों में लोग कोरोना काल (corona period) की सावधानियों (Precautions)  के बीच नए साल का जश्न मना रहे हैं। नववर्ष की पूर्व संध्या पर लोग मंदिरों और मठों में उमड़ पड़े, जिनमें से ज्यादातर मास्क पहने हुए थे। साथ ही ऐतिहासिक धरोहर भी रोशनी से जगमगा गए।

ओमिक्रोन (omicron) के बढ़ते मामलों के बीच प्रशासन ने लोगों को रेस्तरां, होटल, (restaurant, hotel,) बीच और बार से दूर रखने के लिए पाबंदियां (restrictions) लगाई हुई हैं। हालांकि, गोवा और हैदराबाद में नाइट कर्फ्यू (Night curfew in Goa and Hyderabad) नहीं लगाया गया है, लेकिन अन्य पाबंदियां लागू रहेंगी। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता (Delhi, Mumbai, Kolkata) समेत अन्य शहरों में पुलिस गश्त करती दिखी। इस दौरान पुलिसकर्मी (policeman) लोगों को कोरोना नियमों (corona rules) का पालन करने की हिदायत देते नजर आए। सबसे पहले न्यूजीलैंड में लोगों ने जश्न मनाया। देश में ओमिक्रोन का सामुदायिक स्तर पर अभी तक प्रसार नहीं हुआ है। फिर भी देश में अधिकारी भीड़ एकत्र नहीं होने देने के प्रयास कर रहे हैं। पड़ोसी देश आस्ट्रेलिया, वायरस संक्रमण (Infection)  के मामले विस्फोटक तरीके से बढ़ने के बावजूद अपने समारोहों की योजनाओं को बरकरार रखे हुए है।


नववर्ष के स्वागत में सिडनी हार्बर ब्रिज और सिडनी ओपेरा हाउस (Opera House) से आतिशबाजी देखने को मिलेगी. समारोह शुरू होने से कुछ घंटे पहले, आस्ट्रेलियाई स्वास्थ्य अधिकारियों (Australian health authorities) ने बताया कि संक्रमण के 32,000 नये मामले सामने आए हैं। दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में नववर्ष की पूर्व संध्या पर मनाया जाने वाला समारोह लगातार दूसरे वर्ष रद्द कर दिया गया है। दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार को कहा कि वह और दो हफ्तों के लिए सामाजिक दूरी के कठोर नियमों को जारी रखेगा। उत्तर कोरिया में आतिशबाजी कर 2022 का स्वागत किया गया। इंडोनेशिया में सरकार ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित किये जाने वाले समारोह रद्द कर दिये हैं। हालांकि, हांगकांग में करीब 3,000 लोग स्थानीय सेलिब्रिटी की भागीदारी वाले नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित समारोह में शामिल होने वाले हैं। वियतनाम ने भी आतिशबाजी कार्यक्रम और समारोह रद्द कर दिये हैं। हनोई में अधिकारियों ने मुख्य मार्गों को बंद कर दिया है. वहीं, हो ची मिन्ह शहर में दर्शकों के ‘लाइव काउंटडाउन’ कार्यक्रम देखने पर पाबंदी लगा दी गई है। चीन में शंघाई सरकार ने हुआंगपु नदी पर वार्षिक लाइट शो सहित कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं। वहीं, बीजिंग में सार्वजनिक जश्न की कोई योजना नहीं है। थाईलैंड में अधिकारियों ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर पार्टी करने और आतिशबाजी की अनुमति दी है।

 

 

Share:

सहायक उपनिरीक्षक ने की आत्महत्या, छत्तीसगढ़ के कोबरा 206 ए में थी तैनाती

Sat Jan 1 , 2022
सुकमा। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना (Chintagufa Police Station) क्षेत्र के बुरकापाल कैम्प (Burkapal Camp)  में पदस्थ कोबरा (cobra)  206 के एक सहायक उपनिरीक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। कैम्प परिसर (Camp Campus) के शौचालय (toilet) में सहायक उपनिरीक्षक वालंग ने अपने गमछे से खुदकुशी कर ली। साथी जवान दरवाजा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved