डेस्क। Jio ने एक बार फिर से अपने करोड़ों यूजर्स की मौज करा दी है। जियो का यह रिचार्ज प्लान 2025 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने अपने इस खास प्लान की कीमत नए साल के हिसाब से रखा है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इस लंबी वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान में डेली 2.5GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा का लाभ मिलता है। यह प्लान 200 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसकी वजह से यूजर्स को कुल 500GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलेगा। जियो का यह वेलकम ऑफर 11 दिसंबर यानी आज से लेकर 11 जनवरी तक उपलब्ध रहेगा।
5G स्मार्टफोन यूजर्स को जियो के इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ मिलेगा। जियो के अन्य रिचार्ज प्लान की तरह ही इसमें भी यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नंबर पर कॉल करने के लिए फ्री कॉलिंग और नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा। यही नहीं, इस प्लान में यूजर्स को AJIO, Swiggy समेत कई फूड और सिक्योरिटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
कंपनी इस प्लान में यूजर्स को 500 रुपये का कूपन AJIO से शॉपिंग करने के लिए ऑफर कर रही है। यही नहीं, यूजर्स को Swiggy ई-कॉमर्स ऐप के लिए 150 रुपये और EaseMyTrip के जरिए फ्लाइट बुकिंग करने के लिए 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।टेलीकॉम से जुड़ी नई टेक्नोलॉजी की बात करें तो सरकारी कंपनी BSNL ने हाल ही में डायरेक्ट-टू-डिवाइस (D2D) सर्विस लॉन्च की है। यूजर्स बिना किसी नेटवर्क के इमरजेंसी में सैटेलाइट सर्विस का फायदा ले सकेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved