नई दिल्ली । नए साल के जश्न को देखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को आगह किया है। मंत्रालय द्वारा लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है कि नये साल का जश्न सुपर स्प्रेडर साबित हो सकता है। भीड़ भाड़ के कारण कोरोना संक्रमण फैल सकता है। इसलिए सभी राज्य इस संबंध में कारगर कदम उठाए।
मंत्रालय ने गृह मंत्रालय द्वारा सुझाए गए कदम जिसमें नाइट कर्फ्यू, स्थानीय स्तर पर इन पार्टियों पर पाबंदी की अनुशंसा की है। यह पांबदी 30, 31 दिसंबर 2020 और 01 जनवरी 2021 तक लगाई जा सकती है। इसके साथ करोना संक्रमण को रोकने के लिए गठित टास्क फोर्स ने 7 जनवरी तक ब्रिटेन से आने-जाने वाली फ्लाइट पर रोक लगाने की अनुशंसा की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved