• img-fluid

    राहत लेकर आया नया साल, 100 रुपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर

  • January 01, 2022

    नई दिल्ली। नए साल पर इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत (Commercial LPG Cylinder Rates) में 100 रुपये की कटौती करने का फैसला(Decision to cut Rs 100) किया है. इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी. हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम (Domestic LPG Cylinder Rates) में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
    बता दें कि इससे पहले बीते दिसंबर महीने में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) के दाम बढ़ाए गए थे. दिसंबर में एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम में 100 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. हालंकि लोगों के लिए राहत की बात ये थी कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में तब कोई बदलाव नहीं किया गया था. कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कमी से रेस्टोरेंट चलाने वालों को राहत मिली है.



    इतने रुपये का हुआ कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर
    बता दें कि 100 रुपये की कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2001 रुपये हो गई है. वहीं कोलकाता में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 2077 रुपये हो गया है. मुंबई में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1951 रुपये हो गई है.

    घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं
    जान लें कि घरेलू सिलेंडर की कीमत में इस बार भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. आखिरी बार अक्टूबर में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे. दिल्ली और मुंबई में नॉन-सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये है. वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 926 रुपये है, जबकि चेन्नई में 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर आपको 915.50 रुपये में मिलेगा.

    ऐसे चेक करें अपने शहर में एलपीजी सिलेंडर की कीमत
    अगर आप अपने शहर में गैस सिलेंडर की नई कीमतें जानना चाहते हैं तो इसे आप सरकारी तेल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इसके लिए आप आईओसीएल (IOCL) की वेबसाइट (cx.indianoil.in/webcenter/portal/Customer/pages_productprice) पर जाएं. इसके बाद वेबसाइट पर राज्य, जिला और डिस्ट्रीब्यूटर सेलेक्ट करें और फिर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद गैस सिलेंडर की कीमतें आपके सामने आ जाएंगी.

    Share:

    दिल्‍ली : नए साल में सुधरेगी दिल्ली की सेहत, टीके के लिए आज से बच्चों का पंजीयन शुरू, यह भी होंगे बदलाव

    Sat Jan 1 , 2022
    नई दिल्‍ली । नए साल (New Year) में दिल्ली (Delhi) में सेहत, सियासत, शिक्षा, सुरक्षा, सड़क में काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। बच्चों को कोरोना (corona) से सुरक्षा मिलेगी तो बुजुर्गों को एहतियाती खुराक। नया अस्पताल भी खुल जाएगा। एमसीडी चुनाव (mcd election) की वजह से सियासी हलचल भी तेज रहेगी। शिक्षा जगत भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved