भोपाल। नए साल की दस्तक के साथ ही प्रदेश में मौसम का मिजाज भी बदल गया। नए साल का आगाज ठंड के साथ हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल में एक बार फिर से कड़ाके की ठंड पड़ेगी। आज से तापमान में गिरावट होगी, जिसके बाद जिले में ठंड बढ़ेगी। जिले में आज सुबह से शीतलहर का भी असर देखने को मिला। ग्रामीण इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पश्चिमी विक्षोभ में बदलाव के कारण मौसम में बदलाव होगा।
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक जनवरी के दूसरे सप्ताह से राज्य में शीतलहर की शुरुआत हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, जनवरी महीने के दूसरे सप्ताह के बाद एक बार फिर से कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो जाएगी। जनवरी में वेस्टर्न डिस्टरबेंस बनने के आसार हैं। जिस कारण से ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार, जनवरी महीने में चार से पांच वेस्टर्न डिस्टरबेंस आने के आसार हैं। जिस कारण ठंड बढ़ेगी।
बर्फबारी के कारण बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, जनवरी महीने में उत्तर भारत समेत पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं, जिस कारण मैदानी इलाकों में ठंडक बढ़ेगी। सात जनवरी के बाद राज्य के कई जिलों में तापमान में गिरावट होगी। जिस कारण के जिलों में कोहरे के साथ-साथ शीतलहर का भी अनुमान है।
पूर्वानुमान के अनसार
मौसम विभाग की माने तो मध्यप्रदेश में जनवरी पूरे सीजन की कसर निकाल लेगी। नए साल के पहले हफ्ते में ठंड तो पड़ेगी, लेकिन दूसरे हफ्ते से इसमें और इजाफा होगा। जनवरी के दूसरे हफ्ते में 3-4 स्ट्रांग वेस्टर्न डिस्टरबेंस बनने के आसार हैं। इनमें से किसी एक के साथ शीतलहर चली तो ठंडी हालत बिगाड़ देगी। रात का तापमान प्रदेश के ज्यादातर जिलों में औसत आठ डिग्री चला जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved