• img-fluid

    ज्योर्तिलिंग के दर्शन से नए साल की शुरुआत… उज्जैन-ओंकारेश्वर में बुकिंग हुई फुल

  • December 19, 2024

    • मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम करवाएगा कई आयोजन

    इंदौर। क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों पर जाने के लिए लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मध्यप्रदेश के कई स्थानों पर होटलों में बुकिंग फुल हो चुकी है। अगर इंदौर रीजन की बात करें, तो क्षेत्र के मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम के सभी होटल लगभग फुल हो चुके है। सबसे ज्यादा बुकिंग साल के आखिरी दिन और नए साल के पहले दिन ओंकारेश्वर और उज्जैन की है। मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम से मिले आंकड़ों पर नजर डालें, तो लोगों ने नए साल की शुरुआत के लिए धार्मिक स्थलों को चुना है।

    उज्जैन और ओंकारेश्वर के साथ बुकिंग का सबसे ज्यादा आंकड़ा महेश्वर का है। इसके बाद मंदसौर भी सूची में शामिल है। साल के आखिरी तीन दिन 29, 30 और 31 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा बुकिंग 1 जनवरी की है। कुछ अलग पसंद करने वाले की दूसरी पसंद इंदौर रीजन का मांडू, सैलानी और बुरहानपुर बना है। इन सभी स्थानों पर विभाग अपनी होटल में आखिरी इन दिनों में कई तरह की एक्टिविटी भी करवा रहा है। इन तारीखों में इंदौर रीजन की कुछ होटल सौ फीसदी, तो कुछ 80 फीसदी तक बुक हो चुकी है। बुकिंग करवाने वाले अधिकतर बाहरी प्रदेशों के लोग है।


    बोन फायर और संगीत का होगा आयोजन
    इंदौर रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधन अजय श्रीवास्तव ने बताया कि उज्जैन, ओंकारेश्वर और महेश्वर पूरे साल लोगों की पहली पसंद बने रहे। न केवल पर्यटन विभाग की होटल, बल्कि इस क्षेत्र में निजी अन्य होटल और रिसोर्ट भी इन तारीखों में बुक हो चुके है। ये धार्मिक पर्यटन के लिहाज से बहुत अच्छा संदेश है। हर साल की तरह इस साल भी रीजन की सभी ईकाईयों में इन दिनों में संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बोन फायर भी करवाए जाएंगे।

    Share:

    इन्दौर में एक साथ 15 प्राकृतिक स्थलों पर देशी-विदेशी पक्षी तलाशेंगे बर्ड लवर्स

    Thu Dec 19 , 2024
    रविवार को इन्दौर बर्ड वॉच मिशन के अंतर्गत इंदौर। शहर सहित सारे इन्दौर जिले के लगभग 15 प्राकृतिक स्थल सिरपुर तालाब और वेटलैंड यानी दल-दल जैसी गीली जमीनों वाले इलाकों में 22 दिसम्बर रविवार को एक दिवसीय इन्दौर बर्ड वॉच मिशन चलाया जाएगा। इस बर्ड वॉच मिशन में नेचर और बर्ड लवर्स सहित वॉइल्ड वॉरियर्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved