img-fluid

New Year 2022: इन देशों में अलग अंदाज में मनाया जाता है नया साल, जानिए

January 01, 2022

वर्ष 2021 की विदाई और नया साल 2022 (New Year 2022) की शुरुआत हो चुकी है। पिछले दो सालों से जिस तरह पूरी दुनिया में जश्‍न पर ग्रहण लगा है यह किसी से छिापा नहीं है, लेकिन नए साल में लोगों को नई उम्मीदें और नए लक्ष्य लेकर आया है।
पूरी दुनिया में नए साल की धूम है और लोग अपने सगे-संबंधियों के साथ जश्न मना रहे हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि दुनिया के हर कोने में नया साल मनाने के अलग-अलग तरीके (New Year Traditions Around The World) हैं। वहीं कुछ देश हैं जहां नए साल को मनाने के लिए अजीब तरह के रिवाज हैं, तो कहीं लोग कब्रिस्तान में सो कर तो कहीं प्लेट तोड़कर न्यू ईयर मनाते हैं। हम ऐसे ही कुछ देशों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां न्यू ईयर मनाने की अजीबोगरीब प्रथाएं हैं।
बता दें कि साउथ अमेरिका और इटली (Italy) के कई देशों में लोग न्यू ईयर पर रंगीन अंडरगारमेंट्स पहनते हैं। यहां नए साल की शुरुआत होते ही और उसके पहले दिन लाल अंडरवियर (Wearing Red Underwear on New Year) पहना जाता है। ऐसा पुरुष और महिलाओं दोनों ही करती हैं। मगर इस मान्यता के पीछे कोई रोमांटिक एंगल नहीं है। इटली में लाल रंग फर्टिलिटी से जोड़ा जाता है. ऐसे में जो कपल मां-बाप बनने की तमन्ना रखते हैं, वो साल के पहले दिन लाल अंडरवियर पहनते हैं जिससे उन्हें गुड न्यूज सुनने को मिले। वहां मान्यता है कि अन्डरगार्मेंट्स (Undergarments) का रंग फैसला करेगा कि नया साल कैसा जाएगा। लाल रंग जहां जीवन में प्यार लेकर आएगा, वहीं सुनहरा रंग पैसा तो सफेद शांति लाएगा।

इसी तरह रूस (Russia) में ये मान्यता 25 साल से भी ज्यादा पुरानी है. जमे हुए लेक बैकल में दो गोताखोर न्यू ईयर ट्री (Planting New Year Tree in Lake) लगाने के लिए सतह से करीब 100 फीट नीचे जाते हैं. पेड़ को गुड लक माना जाता है।
चिली (Chile) में नए साल के पहले दिन लोग अपने पूर्वजों और गुजर गए लोगों को याद करते हैं और कब्रिस्तान (Service at Cemetry) जाकर वहां साफ-सफाई करते हैं।
जबकि डेनमार्क (Denmark) में लोग अपने यार-दोस्तों के घर के बार कांच की प्लेट तोड़ते हैं. ऐसा रात में 12 बजते ही किया जाता है। घर के बाहर ज्यादा टूटी हुई प्लेट्स (Breaking Plates on Doors) शुभ मानी जाती है। ऐसा कर के लोग अपने गुजरे हुए साल के गुस्से और दुख का अंत कर नए साल में प्रवेश करते हैं।
नए साल की नई शुरुआत के लिए ग्रीस (Greece) लोग अपने घर के बाहर एक या दो प्याज (Onion Hanged at Doorstep) टांग देते हैं. नए साल के पहले दिन की सुबह होते ही माता-पिता बच्चों के सिर पर धीरे-धीरे प्याज मारकर उन्हें उठाते हैं. इससे घर में और बच्चों के जीवन में खुशहाली आती है।
दूसरी तरफ चेक रिपब्लिक ( Czech Republic) में लोग टैरो कार्ड की जगह सेब (Apples Tell Fortune on New Year) के जरिए अपने भविष्य के बारे में जानने की कोशिश करते हैं। सेब को काटा जाता है और अगर अंदर स्टार जैसा नजर आता है तो इसका अर्थ होता है कि लोगों के लिए आने वाला साल अच्छा होगा. लेकिन अगर अंदर क्रोस जैसा बनता है तो घर को लोगों के बीमार होने के चांस होते हैं।

Share:

दिल्‍ली : छात्रों ने सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर अपने ही दोस्त और रिश्तेदारों से की लाखों की ठगी

Sat Jan 1 , 2022
नई दिल्‍ली । डॉ. राममनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी, अयोध्या से एमएससी कर रहा छात्र (student) अपने साथियों के साथ सोशल मीडिया (social media) के जरिए लोगों से पैसा ऐंठता था। वह लोगों के इंस्टाग्राम (Instagram) आदि सोशल मीडिया अकाउंट हैक (hack) कर उनके दोस्त व रिश्तेदारों से पैसे मंगाता था। शुरुआती पूछताछ में ये बात सामने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved