नई दिल्ली । वैश्विक महामारी कोरोना (global pandemic corona) का डर एक बार फिर सताने लगा है, क्योंकि जिस तरह से कोरोना अपनी रफ्तार (Corona your speed) पकड़ रहा है इससे ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में इनके आंकड़ों में और बढ़ोत्तरी होगी। दूसरी ओर कोरोना के अभी पुराने वेरिएंट खत्म नहीं हुए कि नए और वेरिएंट (new and variants) दस्तक देने लगे हैं।
बता दें कि देश में कोरोना एक्सई वैरिएंट (XE variant of Coronavirus) का पहला केस मुंबई में मिला या नहीं? इस पर महाराष्ट्र सरकार और केंद्र के बीच एक राय (XE Variant in India) नहीं है। केंद्र सरकार यह मानने को तैयार नहीं है कि यह मामला अत्यधिक ट्रांसमिसिबल एक्सई संस्करण (Covid XE Variant in Mumbai) का था। राज्य सरकार ने दिए गए एक नोट में कहा गया है कि मुंबई में एक संभावित एक्सई का मामला मिला है। XE वैरिएंट BA 1 और BA 2 का कॉम्बिनेशन है जो ओमाइक्रोन (Omicron) के दो स्ट्रेन से बना है। उधर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि अभी स्वास्थ्य विभाग किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा है, हालांकि अधिकारियों ने कहा इससे घबराने की जरूरत नहीं है।
आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 4.19 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 83 करोड़, 86 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved