इन्दौर। लंबे समय से छोटी और मध्यम औद्योगिक इकाइयों के संचालकों को बिजली कंपनी से शिकायत रही है कि बार-बार की ट्रिपिंग और बत्ती गुल के कारण उनका रोजाना नुकसान हो रहा है। इसे रोकने और समस्या का समाधान निकालने के लिए उद्योगपतियों और बिजली कंपनी के अधिकारियों के बीच बैठकें हुईं।
बढ़ते इंदौर शहर में छोटी और मध्यम औद्योगिक इकाइयों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। सांवेर रोड औद्योगिक संगठन के अलग-अलग सेक्टर के साथ पालदा, तीन इमली क्षेत्र के कई उद्योगपति इसलिए परेशान और बिजली कंपनी से नाराज रहते हैं कि यहां पर 5-10 मिनट की ट्रिपिंग से उनके लाखों रुपए का नुकसान रोजाना हो रहा है। बीते कई वर्षों से औद्योगिक संगठन बिजली खामियों को दूर करने की गुहार लगा रहे थे। बिजली कंपनी ने प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देश पर आपूर्ति सुधार व गुणवत्ता बढ़ाने को लेकर गंभीरता से कार्य किए जा रहे हैं। शहर अधीक्षण यंत्री ने बताया कि 33 केवी उच्च दाब लाइन के लगभग 800 मीटर क्षेत्र में नए तार डाले गए। इसी तरह सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में भी 11 केवी उच्च दाब लाइन के पुराने पोल हटाकर नए पोल स्थापित किए गए। दोनों ही कार्यों में क्रेन व अन्य वाहनों, तीन इंजीनियर व 20 कर्मचारियों ने 4 घंटे सतत कार्य किया। इस कार्य से औद्योगिक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति और ज्यादा गुणवत्ता के साथ होगी।
इधर दो फीडर होंगे सेपरेट
पालदा व तीन इमली की दाल मिलों एवं औद्योगिक इकाइयों में ओवरलोड बिजली सप्लाई की समस्या को दूर करने के लिए बिजली कंपनी की ओर से विनायक और खंडेलवाल पल्सेस के दो फीडर पर ओवरलोड क्षमता को कम करने के लिए दो अलग-अलग फीडर बनाने की कार्ययोजना बनाई है, जिस पर काम भी शुरू हो गया है। कार्यपालन यंत्री डीके तिवारी ने बताया कि यहां पर तकरीबन दो-दो किलोमीटर की बिजली लाइनों को सेपरेट फीडर से जोड़ा जाएगा, ताकि लोड आधा हो जाए। ओवरलोड की समस्या से औद्योगिक इकाइयों को राहत तो मिलेगी ही ट्रिपिंग की दिक्कतें भी दूर होंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved