• img-fluid

    अमेरिका में corona की नई लहर का कहर, 24 घंटे में आए 2 लाख नए केस

  • November 11, 2020


    वाशिंगटन। दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में corona वायरस महामारी की नई लहर से हाहाकार मच गया है। अमेरिका में पिछले 24 घंटों में corona वायरस के दो लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अब कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 10 करोड़ 55 लाख 9 हजार 184 हो गई है।

    वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में corona वायरस से अब तक दो लाख 45 हजार 799 लोगों की जान जा चुकी है। अब तक इस महामारी से 66 लाख एक हजार 331 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। अमेरिका में इस वक्त 37 लाख 12 हजार 54 लोगों का इलाज चल रहा है, जिसमें 19 हजार 374 लोगों की हालत गंभीर है।

    अमेरिका में ‘महामारी का सबसे बुरा समय’ आना अभी बाकी: विशेषज्ञ
    विशेषज्ञों ने चिंता व्यक्त की है कि अमेरिका आने वाले ठंड के मौसम और छुट्टियों के लिए तैयार नहीं है, जबकि इस समय तक corona महामारी अब तक के अपने सबसे घातक चरण में जा सकती है। द गार्डियन के लेख के अनुसार, अमेरिका उस समय की ओर आगे बढ़ रहा है, जब छुट्टियों में पारिवारिक समारोहों के लंबे दौर चलेंगे और कोरोना प्रतिबंधों का पालन नहीं हो पाएगा। उन यूनिवर्सिटी के आपातकालीन कक्ष के चिकित्सक मेगन राने ने कहा, “हम अब महामारी के सबसे बुरे दौर में जा रहे हैं। महामारी को लेकर देश का भाग्य अगले दो महीनों पर निर्भर करता है।’

    हम थक सकते हैं वायरस नहीं- WHO
    विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस एडहोम घेब्येयियस ने कोरोना corona को लेकर लोगों को चेताया है। उन्होंने कहा कि इस महामारी से लड़ते हुए हम कमजोर हो सकते हैं लेकिन corona हमसे नहीं थक रहा है. टेड्रोस ने अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन की जीत पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि महामारी से लड़ने में वैश्विक सहयोग मिलेगा। उन्होंने लोगों को विज्ञान का अनुसरण करने और वायरस के प्रति आंख नहीं मूंदने का आग्रह किया। ट्रेडोस खुद corona संक्रमित से संपर्क में आने के बाद क्वारंटाइन रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि वायरस कमजोर स्वास्थ्य वाले लोगों का शिकार करता है।

     

    Share:

    दिल्ली में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए 7830 नए केस

    Wed Nov 11 , 2020
    नई दिल्ली। देश की राजधानी प्रदूषण और कोरोना के डबल अटैक से जूझ रही है। दिल्ली में हवा के जहरीले होने के साथ ही कोरोना के मामले भी रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। रोजाना दर्ज होने वाले कोरोना मामलों के साथ-साथ मौत के बढ़ते मामलों ने भी चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटों में 7830 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved