• img-fluid

    भारत-चीन संबंधों में नई गर्माहट, दिवाली पर एलएसी पर सैनिकों ने एक-दूसरे को मिठाइयां बांटीं

  • October 31, 2024

    नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच हुए सीमा समझौते और सैनिकों के विवादित पॉइंट्स से पीछे हटने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में नई गर्माहट महसूस की जा रही है। गुरुवार को दिवाली के अवसर पर भारत और चीन के सैनिकों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर कई सीमा बिंदुओं पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही भारत और चीन के बीच टकराव का मुद्दा बने डेमचोक और देपसांग इलाकों से दोनों देशों के सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी हुई है।


    रिपोर्ट्स के अनुसार, एलएसी पर पांच सीमा कार्मिक बैठक बिंदुओं पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच दिवाली के अवसर पर मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ। दोनों पक्षों के सैनिकों ने दो टकराव बिंदुओं डेमचोक और देपसांग से सैनिकों की वापसी पूरी कर ली है और जल्द ही इन बिंदुओं पर गश्त शुरू हो जाएगी। हालांकि सैनिकों के पीछे हटने के बाद सत्यापन प्रक्रिया जारी है और ग्राउंड कमांडर्स के बीच अभी गश्त के तौर-तरीकों पर फैसला किया जाना है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अभी स्थानीय कमांडर स्तर पर बातचीत जारी रहेगी।

    Share:

    CM मोहन यादव ने बच्चों और सफाई मित्रों संग मनाई दीपावली, आतिशबाजी की और गिफ्ट भी बांटे

    Thu Oct 31 , 2024
    भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने दीपावली (Diwali) का उत्सव सफाई मित्रों (Cleaning Friends) और उनके परिवारों के साथ मिलकर मनाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सफाई मित्रों को उपहार (Gift) और पटाखे (Fireworks) वितरित किए तथा बच्चों (Children) के साथ रंगोली सजाकर दीप पर्व की खुशियां साझा कीं। सीएम यादव ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved