• img-fluid

    कोरोना के कोहराम के बीच चीन में मिला नया वायरस, 35 लोग मिले संक्रमित

  • August 09, 2022


    ताइपे। चीन में कोरोना के कोहराम के बीच नया वायरस मिला है। ताइवान की सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल(CDC) के मुताबिक, चीन में जूनोटिक लैंग्या वायरस मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वायरस से अब तक 35 लोग संक्रमित मिले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वायरस की पहचान और प्रसार की निगरानी के लिए न्यूक्लिक एसिड परीक्षण विधि का उपयोग किया जाएगा।

    ताइपे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लैंग्या वायरस चीन के शेडोंग और हेनान प्रांत में पाया गया है। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक यह वायरस जानवरों से इंसानों में फैल रहा है।


    इंसानों से संक्रमण के नहीं मिले संकेत
    ताइवान के सीडीसी के उप महानिदेशक चुआंग जेन-हिसियांग ने बताया, अभी तक इस वायरस के इंसानों से इंसानों में संचरण के संकेत नहीं मिले हैं। हालांकि, अभी यह जांच की जा रही है कि इस वायरस के मनुष्यों के बीच प्रसार की कितनी संभावना है। उन्होंने बताया सीरोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब दो प्रतिशत बकरियां और पांच प्रतिशत कुत्तों में लैंग्या वायरस की पुष्टि हुई है।

    Share:

    निगम के पहले सम्मेलन में आगे बैठने वाले चेहरे बदले

    Tue Aug 9 , 2022
    पहले चुनिंदा वरिष्ठ पार्षद ही नजर आते थे आगे की पंक्ति में, अब सभी नए चेहरे इन्दौर।  कल निगम (Corporation) का पहला सम्मेलन सभापति (Chairman) और अपील समिति (Appeal Committee) के चुनाव के साथ ही स्थगित हो गया। सम्मेलन (Conference) का माहौल इस बार बदला-बदला नजर आया, जो वरिष्ठ पार्षद पिछली दो से तीन परिषदों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved