• img-fluid

    TECNO SPARK 8 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्‍च, देखें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

  • November 25, 2021

    स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी TECNO ने इस महीने की शुरुआत में TECNO SPARK 8 को 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट में पेश किया था, जबकि फोन को पहली बार भारत (India) में अक्तूबर में लॉन्च किया गया था। अब टेक्नो ने TECNO SPARK 8 को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज में भी लॉन्च कर दिया है। कुल मिलाकर भारतीय बाजार में TECNO SPARK 8 के तीन मॉडल लॉन्च हो गए हैं।

    TECNO SPARK 8 की कीमत
    TECNO SPARK 8 के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है। वहीं फोन के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,999 रुपये, जबकि 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,299 है। TECNO SPARK 8 को अटलांटिक ब्लू, फिरोजा क्लैन और आइरिस पर्पल कलर में खरीदा जा सकेगा। लॉन्चिंग ऑफर के तहत इस फोन के साथ फ्री ब्लूटूथ ईयरफोन मिलेगा जिसकी कीमत 799 रुपये है। इसके अलावा एक साल के लिए स्क्रीन रिप्लेसमेंट की भी सुविधा है।

    TECNO Spark 8 स्‍मार्टफोन फीचर्स
    TECNO Spark 8 में 6.52 इंच की HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है और ब्राइटनेस 480 निट्स है। फोन 2 जीबी रैम वेरियंट में मीडियाटेक हीलियो Helio A25 प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.8GHz है, जबकि 3 जीबी रैम वेरियंट के साथ मीडियाटेक Helio G25 प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.0GHz है। फोन में एंड्रॉयड 11 (गो) आधारित HiOS v7.6 है। इसमें 3 जीबी तक LPDDR4x रैम के साथ 64 जीबी की तक की eMMC5.1 स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।


    TECNO Spark 8 का कैमरा
    TECNO Spark 8 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा लेंस AI है। सेल्फी के लिए TECNO Spark 8 के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ पोट्रेट, एचडीआर, एआर स्टीकर्स समेत कई फीचर्स मिलेंगे।

    TECNO Spark 8 बैटरी
    TECNO Spark 8 में 5000mAh की बैटरी है जिसे लेकर 47 घंटे के स्टैंडबाय का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए टेक्नो के इस फोन में डुअल 4जी VoLTE, डुअल बैंड WiFi, जीपीएस, ब्लूटूथ और 3.5एमएम के हेडफोन जैक का सपोर्ट है।

    Share:

    Jewar Airport के बनते ही 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला देश का पहला राज्य होगा UP

    Thu Nov 25 , 2021
    नोएडा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानि 25 नवंबर 2021 को उत्तर प्रदेश को एक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सौगात देने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नोएडा (Noida) के जेवर (Jewar) में एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट की दोपहर 1 बजे आधारशिला रखेंगे. इस एयरपोर्ट के शुरू हो जाने के बाद उत्तर प्रदेश पांच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved