नई दिल्ली: कोरोना (corona) के नए वैरिएंट JN.1 ने अब दिल्ली में भी दस्तक दे (New variant JN.1 hits Delhi) दी है. राष्ट्रीय राजधानी में पहला मामला (First case in the national capital) सामने आया है. जानकारी के मुताबिक जीनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) के लिए भेजे गए कोरोना के 3 सैंपल्स में से एक नए वैरिएंट जेएन.1 और दो ओमीक्रॉन के पाए गए हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (Delhi Health Minister Saurabh Bhardwaj) ने न्यूज एजेंसी को बताया कि दिल्ली में ओमीक्रॉन के सब-वेरिएंट जेएन.1 का पहला मामला सामने आया है. जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए 3 सैंपल्स भेजे गए थे. इनमें से एक जेएन.1 और दो ओमीक्रॉन के केस मिले हैं.
बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 529 नए मामले दर्ज किए गए हैं. अब देशभर में में एक्टिव मरीजों की संख्या 4,093 हो गई है. मंत्रालय के बुधवार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में कोरोना के तीन मरीजों की मौत हुई है. इसमें दो मरीज कर्नाटक और एक मरीज गुजरात से हैं. इस बीच कोविड-19 के सब-वैरिएंट JN.1 के 40 नए केस दर्ज किए गए.
वहीं शाम को दिल्ली में भी एक केस की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही 26 दिसंबर तक देशभर में नए वैरिएंट के केसों की संख्या बढ़कर 110 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुजरात में 36, कर्नाटक में 34 और गोवा में 14, महाराष्ट्र में 9, केरल में 6, राजस्थान और तमिलनाडु में 4-4, तेलंगाना में दो और दिल्ली में 1 नए वैरिएंट के केस सामने आए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved