img-fluid

खटारा गाडिय़ों का नया प्रयोग, छोटी हल्ला गाडिय़ां बनाईं

May 02, 2024


– 300 से ज्यादा खटारा गाडिय़ों को करेंगे नीलाम
– कीमती पुर्जे निकालकर अन्य वाहनों में करेंगे उपयोग

इंदौर। नगर निगम (municipal corporation) खटारा (junk) हुई 300 से ज्यादा हल्ला गाडिय़ों (Halla vehicles) के पार्ट्स निकालकर अन्य वाहनों में उपयोग किए जाएंगे। इन वाहनों की नीलामी (auction) की जाना है और कई दिनों से मामला उलझन में हैं। कई गाडिय़ों के निकाले गए पार्ट्स वर्कशाप (Workshop) विभाग में रखे जाएंगे, ताकि उनका उपयोग अन्य हल्ला गाडिय़ों में किया जा सके। इसके अलावा ऐसी कुछ गाडिय़ों का प्रयोग कर उन्हें नई शक्ल देकर छोटी गाडिय़ों में तब्दील किया जाएगा।


नगर ्िनगम वर्कशाप विभाग में इसके पहले भी कई प्रयोग हुए हैं और कोरोनाकाल के दौरान शहरभर में सेनेटाइजर के छिड़क़ाव के लिए पुराने टैंकरों का उपयोग कर उन्हें सेनेटाइजर छिडक़ने वाले वाहन बना दिए थे। ऐसे करीब पांच से सात वाहन बनाए गए थे। इसके अलावा पुरानी कचरा गाडिय़ों से कई अन्य गाडिय़ां बनाने के प्रयोग करने के बाद अब खटारा हुई 300 से ज्यादा हल्ला गाडिय़ों के लिए भी वर्कशाप विभाग योजना बना रहा है। ऐसी गाडिय़ों के महत्वपूर्ण पाट्र्स निकाल लिए जाएंगे, ताकि वे अन्य हल्ला गाडिय़ों के काम आ सके और कुछ बेहतर स्थिति वाली गाडिय़ों को नीलामी से हटाकर उन्हें छोटी कचरा गाडिय़ां बनाने की तैयारी है। निगम के पास छोटी गलियों में कचरा उठाने वाले वाहन नहीं है और ऐसे सैकड़ों इलाकों में हल्ला गाडिय़ां नहीं पहुंचने की दशा में सायकल रिक्शा से कचरा उठवाया जाता है। निगम के पास ऐसी 40 सायकल रिक्शाएं हैं। एटूझेड कंपनी द्वारा खटारा किए गए वाहनों के अलावा कई अन्य खटारा वाहनों को ट्रेचिंग ग्राउंड से लेकर विभिन्न झोनल कार्यालयों पर रखा गया है और अब उनकी नीलामी की तैयारी है। कई विभागों की अनुमतियां इसके लिए ली जा रही हैं। अफसरों के मुताबिक निगम के पास करीब 600 से ज्यादा हल्ला गाडिय़ां है, इसके अलावा कुछ अन्य वाहन है जो कचरा परिवहन के कार्यों में लगाए गए हैं। अब खटारा गाडिय़ों के कीमती पुर्जे निकालकर वाहनों की नीलाम किया जाएगा, ताकि पुर्जे उनके काम आ सके और कुछ गाडिय़ां भी है, जिन्हें नीलाम करने के बजाए उनका स्वरूप बदलकर कुछ अन्य वाहन के रूप में उन्हें तैयार किया जाएगा। बीते पांच सालों से निगम के द्वारा उक्त वाहनों को नीलाम करने की प्रक्रिया की जा रही है।

Share:

गोदाम सील, फिर भी भारी मात्रा में विस्फोटक भर दिया

Thu May 2 , 2024
मालिक ने लगाई गुहार, दस साल पहले बेच दिया, लाइसेंस क्यों नही हुआ निरस्त इंदौर। पटाखा फैक्ट्रियों (fireworks factories) पर नकेल कसने की तैयारियों में एक अजब-गजब मामला प्रकाश में आया है। गोदाम (warehouse) मालिक ने एडीएम (ADM) कार्यालय में गुहार लगाई है कि उसने दस साल पहले गोदाम (warehouse) बेच दिया था, लेकिन अब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved