वाशिंगटन । चीन की वस्तुओं को लेकर अमेरिका ने प्रतिबंध लगातार जारी हैं, इसबीच खबर आई है कि चीन के खिलाफ कार्रवाइयों में अमेरिका ने एक बार फिर से चीन द्वारा कराई जा रही जबरन मजदूरी का हवाला देते हुए अमेरिका ने अब वहां से आने वाले कॉटन, हेयर प्रोडक्ट, कंप्यूटर कंपोनेंट और कुछ टेक्सटाइल को प्रतिबंधित कर दिया गया है।
बतादें कि इससे पहले अमेरिका ने उइगर मुसलमानों को डिटेंशन कैंप में भेजने , उनके धार्मिक गतिविधियों में हस्तक्षेप के अलावा उनके शोषण को लेकर दुनिया भर में चीन की हकीकत विश्व के सामने लाने के लिए वेबपेज जारी किया । वहीं वह विश्व भर में कोरोना संक्रमण फैलाने के लिए पूरी तरह से चीन को जिम्मेदार मानते हुए उसके खिलाफ इससे जुड़े तथ्य बार-बार सामने लाने का प्रयास कर रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved